हिसार टाइम्स : हिसार जिला के उकलाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात को दौलतपुर गांव में अज्ञात बाइक सवारों ने सडक़ पर मकानों के आगे खड़ी कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने की घटना को अंजाम दिया है, जो मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। मिली जानकारी अनुसार रात्रि को लगभग 2 बजे बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जो दौलतपुर चौंक, एफसी कॉलोनी, उकलाना गांव में मकानों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के पास बाइक रोककर आते हैं और शीशे तोडक़र भाग जाते हैं। इसी तरह से गांव दौलतपुर में भी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 8 गाडिय़ों के शीशे तोड़े गए हैं। सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने अपनी गाड़ी संभाली, तब घटना की जानकारी मिली। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी मिलती गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जल्द से जल्द जांच करके सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि दोबारा इस तरह की घटना न घटने पाए।