हिसार टाइम्स -विधानसभा चुनाव में नलवा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अनिल मान ने पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वह रविवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.मान ने कहा कि चुनाव के दौरान संपत सिंह ने कांग्रेस पार्टी को हराने का काम किया है.उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धीरा ओ धीरा यानी कि रणधीर पनिहार के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ स्टेटस लगाया जो कि यह इशारा करता है वह रणधीर पनिहार को समर्थन कर रहे थे.

अनिल मान ने कहा कि संपत सिंह अपने बेटे गौरव संपत के लिए कांग्रेस के टिकट चाहते थे पर टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी उन्होंने पर्चा भर दिया जब वह संपत सिंह को मनाने उनके आवास पर गए तो उनसे बात नहीं की बाद में दीपेंद्र हुड्डा के कहने पर नामांकन वापस लिया पर चुनाव में मेरा साथ नहीं दिया.साथ ही अनिल मान ने ईवीएम मशीन बदले जाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि 181 मै से 60 बूथों पर ईवीएम मशीन बदली गई क्योंकि मतगणना के दौरान इन मशीनों की बैटरी चार दिन बाद भी 99% तक चार्ज थी !

उधर संपत सिंह ने इस आरोप पर कहा की मतदान के बाद अनिल मान खुद घर पर धनयवाद करने के लिए आये थे अब जब चुनाव हार गए हैं तो 8 दिन बाद यह टिप्पणी क्यों कर रहे हैं संपत सिंह ने कहा कि मेने अनिल मान का चुनाव के दौरान पूरा सहयोग किया है !

