✍️पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर 20-25 लोगों ने किया हमला

✍️हाईवे पर रुकवाई गाड़ी, लाठी-डंडों से पीटा, कार में की तोडफ़ोड

✍️अस्पताल में भर्ती हुए घायल पूर्व सरपंच सुंदर सिंह

हिसार टाइम्स – हिसार में ढंडूर पुल के पास सोमवार को कार में सवार जुगलान के पूर्व सरपंच पर 20 से 25 लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल पूर्व सरपंच सुंदर सिंह को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जुगलान निवासी पूर्व सरपंच सुंदर सिंह अपने साथी कुलदीप और भीड़ बबरान निवासी जागीर के साथ कार में हिसार के निजी अस्पताल में आ रहे थे।

इस दौरान ढडूर पुल के पास दो गाडिय़ों में सवार होकर 20 से 25 लोग आए। जिन्होंने पूर्व सरपंच की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद कार में सवार पूर्व सरपंच व उनके 2 साथियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान जुगलान निवासी कुलदीप बचाव के लिए कर से निकलकर भागने लगा और हमलावरों ने इसको भी चोट मारी। जिस दौरान वह सडक़ किनारे नाले में जा गिरा। जिसे बाद में डायल 112 की टीम नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जुगलान निवासी पूर्व सरपंच सुंदर सिंह के हाथ -पांव पर चोट मारी गई है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।