
हिसार टाइम्स – हिसार/बरवाला क्षेत्र के गांव बुगाना में वीरवार सुबह करीब सवा आठ बजे बाइक सवार युवकों ने दुकानदार सोनू उर्फ बम की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी। सोनू ने नौ माह पहले प्रेम विवाह किया था।
जघन्य हत्याकांड से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बहबलपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 52 पर जाम लगा दिया। पुलिस के उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद हाईवे खोला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने सोनू के बड़े भाई रोहताश के बयान पर सात नामजदों सहित 9 के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।हमलावर बदमाश दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने से आए और जब सोनू कोल्ड ड्रिंक निकाल कर देने लगा तो ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे युवक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे सोनू दुकान बैठा था, इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 4 हमलावर आए।

उन्होंने उससे कोल्ड ड्रिंक मांगा। जब वह उन्हें कोल्ड ड्रिंक देने लगा तो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें सोनू को 2-3 गोलियां लगीं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। मृतक युवक की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद मृतक के परिजनों ने चंडीगढ़ हाईवे खोल दिया है। उन्होंने पुलिस को शाम तक का अल्टीमेटम भी दिया है। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे फिर से रोड जाम कर देंगे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार सिविल अस्पताल भेज दिया।वारदात के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे इसके लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है।

✍️मृतक सोनू की पटाखे बजाने पर कहासुनी हुई थी
सोनू का खेतों में मकान है। करीब 15 दिन पहले वहां गांव के ही एक युवक के साले ने पटाखे बजा दिए थे। सोनू ने उसे समझाना चाहा, लेकिन वह नहीं माना। आशंका है कि इसी मामले में उसकी हत्या कर दी गई हो। सोनू ने इसी साल जनवरी में लव मैरिज की थी। – रोहतास, मृतक सोनू का भाई


हरियाणा की मुख्य खबरे
✍️ : चण्डीगढ / “हरियाणा में सैनी सरकार के मंत्रिमंडल का एनालिसिस:गैर जाट पॉलिटिक्स पर ही चलेगी BJP, जीटी रोड-बागड़ बेल्ट को तरजीह, अहीरवाल में पावर बैलेंस”
✍️ : अंबाला / अनिल विज ने लगाई मंत्री पद की हैट्रिक, बैंक की नौकरी छोड़ सुषमा स्वराज की सीट से लड़े थे पहले चुनाव…
✍️ : रोहतक / रोडवेज बस की कमी से यात्री परेशान:सीएम के शपथ ग्रहण में 50 बसें भेजी गई; छोटे रूट पर की गई कटौती”

✍️ : चण्डीगढ / सीएम नायब सिंह सैनी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शुक्रवार को होगी पहली बैठक
हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बना ली है। पंचकूला में हुए शपथ समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ उनके 13 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली। इनमें कुल 11 कैबिनेट मंत्री हैं और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री ने नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई ली है। कैबिनेट की बैठक 18 अक्तूबर (शुक्रवार) को चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में होगी।
✍️ : दिल्ली / “शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 18 नवंबर तक पेश होने का आदेश; अब क्या करेगा भारत?”
✍️ : चण्डीगढ / “हरियाणा चुनाव से जुड़ी याचिका SC में खारिज:कांग्रेस ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी; CJI बोले– क्या नई सरकार का शपथग्रहण रोकना चाहते हैं”

✍️ : रेवाड़ी / “हरियाणा के पूर्व मंत्री केप्टन अजय यादव ने कांग्रेस छोड़ी:लालू यादव के समधी, बेटा चुनाव हार गया था; बोले- हाईकमान ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया”
✍️ : चण्डीगढ / “CM नायब सैनी बोले- पीएम ने मुझे मुख्य सेवक बनाया:कहा- भाजपा के सम्मान का हमेशा ऋणी रहूंगा; अबकी बार रिकार्ड तोड़ काम करेंगे”
✍️ : रोहतक / “रोहतक पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा:भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव में लिया भाग, बोले- भाजपा में बढ़े दलितों के खिलाफ अपराध”

✍️ : “चंडीगढ़ / किसानों को दी गई सजा को चुनौती:हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका, पराली जलाने की समस्या का समाधान की मांग”
✍️ चण्डीगढ / “मंत्री बनने के बाद हुड्डा पिता-पुत्र पर बरसे अनिल विज, बोले-ये तो डूब गए !”
✍️ : “जींद / बंदरों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी:बीड़बड़ा वन में छोड़ने जा रहे थे, पशु क्रूरता का मामला दर्ज”
✍️ : चण्डीगढ / “मूलचंद शर्मा या हरविंद्र कल्याण? हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग शुरू”
✍️ : दिल्ली / हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र और झारखंड में AAP लड़ेगी चुनाव
✍️ : कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस छोड़कर दिया कांग्रेस को दिया एक ओर झटका।
