हिसार टाइम्स – हिसार के 12 क्वार्टर क्षेत्र की नेताजी कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया बात इतनी बढ़ गई की कुछ लोगों ने घर पर पथराव कर रॉड व तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए !
नेताजी काॅलोनी निवासी रमेश ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता है। बेटे नीरज ने बुधवार रात करीब 9 बजे कुत्ते को घुमाने के लिए गेट खोल दिया। कुत्ता बाहर निकलकर पड़ोसी रामभगत की गली में रखी लकड़ियों के पास चला गया। इस दौरान रामभगत अपने घर के दरवाजे में खड़ा था। उसने कुत्ते को उनकी गली में घुमाने पर नीरज के साथ गाली-गलौज किया।

इस पर नीरज की मां भतेरी बाहर आई और उसे अंदर भेज दिया। बाद में रामभगत के परिवार की रामरति व अन्य ने भतेरी के साथ मारपीट की। जब वे मौके पर पहुंचे तो भतेरी बेहोशी की हालत में गली में पड़ी थी। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पर भतेरी के भाई का बेटा राकेश और उसका दोस्त उमेश घर आए। इस दौरान रामभगत व उसके परिजनों ने घर पर ईंटें बरसाईं और अंदर घुसकर रॉड, डंडों व गंडासी से हमला कर दिया। सूचना पर डायल 112 पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल दंपती के पड़ोसी रामभगत और उसके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है।