✍️पुलिस ने कहा कि इस चोर को हम जानते हैं अभी 3 से 4 दिन हम वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हैं, बाद में आराम से इस चोर को पकड़ लेंगे !
✍️बरवाला शहर के दुकानदारों ने कैबिनेट मंत्री को टूटे हुए ताले भेंट किए मंत्री जी चौंक गए

हिसार टाइम्स -हाल ही में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा जीत के बाद पहली बार बरवाला पहुंचे। जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान स्थिति एकदम गंभीर हो गई जब बरवाला के दुकानदार चोरों द्वारा तोड़े गए दुकानों के ताले लेकर पहुंचे
हांसी रोड के दुकानदारों ने कहा कि पिछले 1 महीने में 20 दुकानों के ताले टूट चुके हैं। दुकानदार एसएचओ से मिले थे और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई। यहां तक की एसएचओ ने कहा कि मैं इस चोर को जानता हूं। मगर फिर भी पुलिस ने इस चोर को नहीं पकड़ा।

पुलिस ने कहा कि अभी 3 से 4 दिन हम वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हैं, बाद में आराम से इस चोर को पकड़ लेंगे। पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर दुकानदार दुकानों के टूटे हुए ताले लेकर मंत्री के पास पहुंच गए और उनको ताले गिफ्ट किए और कहा कि हमारी फरियाद सुनी जाए।
मंत्री ने दुकानदारों की एप्लिकेशन पर डीएसपी को तुरंत एक्शन लेने को कहा।
एक महीने में 20 चोरी से दुकानदार दहशत में
बरवाला के दुकानदारों ने मंत्री को टूटे हुए ताले भेंट किए तो मंत्री चौक गए। मंत्री ने पूछा यह क्या है, दुकानदारों ने कहा कि यह टूटे हुए ताले हैं तो चोरों ने तोड़े हैं। मगर बरवाला पुलिस कार्रवाई के बजाय चोरों को संरक्षण दे रही हैं। इस पर मंत्री ने डीएसपी से कहा कि इनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाए। इस पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं दुकानदार धर्मबीर का कहना है कि एक महीने में 20 चोरी से दुकानदार दहशत में हैं और डर रहता है कोई चोर फिर से रात में चोरी ना कर ले।

दुकानदार बोले दुकान खोलने से डर लगता है…
हम समस्त बरवाला शहर के दुकानदार हैं और अब हमें दुकान खोलने से भी डर लग रहा है दुकानदारी करके अपना और परिवार का पालन पोषण करते हैं। आए दिन बरवाला शहर में दुकानों से बार-बार चोरी हो रही है। इस मामले में बरवाला थाने में कई केस दर्ज हैं। हम बरवाला पुलिस को चोर के बारे में भी बता चुके हैं।
यहां तक की चोर का पता भी पुलिस को पता है। मगर फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एक महीने के अंदर हांसी रोड स्थित 20 दुकानों के ताले टूट चुके हैं। हम रोजाना हो रही चोरी की घटनाओं से तंग आ गए हैं। दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।

