
हिसार टाइम्स – भारत विकास परिषद्, केशव शाखा परिवार, हिसार द्वारा करवाचौथ एवं डांडिया महोत्सव का ऊर्जापूर्ण आयोजन दिनांक 19.10.24 , वार शनिवार मिलेनियम पैलेस, बालसमन्द रोड, हिसार में श्री कमलेश गर्ग, प्रांतीय अध्यक्ष, हरियाणा पश्चिम प्रान्त, भारत विकास परिषद् की अध्यक्षता में बहुत ही भव्यता से किया गया। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा एवम् संचालन शाखा की महिला शक्ति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत परम्परा अनुसार मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई।
आज के कार्यक्रम में श्री मान रणबीर गंगवा जी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, डॉ कमल गुप्ता जी, निवर्तमान कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, डॉ प्रतिमा गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एवम् डॉ मुदिता वर्मा, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवम् अपनी गरिमामई उपस्थिति द्वारा आयोजन को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
श्री रणबीर गंगवा जी कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार ने आज के आयोजन पर सभी उपस्थित मातृशक्ति को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी। और उन्होंने अपने संबोधन में केशव शाखा परिवार को अपना परिवार बताया और कहा केशव शाखा के द्वारा इस प्रकार के संस्कारपूर्ण आयोजन वर्तमान संतति को अपने सांस्कृतिक मूल्यों को जानने समझने महती भूमिका निभाते है। केशव शाखा द्वारा राष्ट्र धर्म समाज हितार्थ कार्यों की सराहना की।
डा कमल गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार ने भी आज के अवसर पर उपस्थित बहनों को करवाचौथ की बधाई दी।
केशव शाखा की महिला संयोजिका श्री मति सविता जैन जी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 15 स्टॉल अपने ही शहर के रहवासियों द्वारा लगाए गए, जिनमें विशेष आकर्षण सेवा भारती संस्थान के स्व निर्मित उत्पादों का रहा।
कार्यक्रम में केशव शाखा परिवार से 450 सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न प्रकार की नृत्य प्रतियोगिताओं, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के साथ साथ, संगीतमई तंबोले का आयोजन किया गया एवं एक छोटे से बच्चे द्वारा हनुमानजी महाराज की वंदना करते हुए श्री हनुमान चालीसा पर मनमोहक नृत्य ने प्रभु भक्ति से साक्षात्कार करवा दिया।
केशव शाखा के अध्यक्ष मुकेश बंसल द्वारा परिषद् के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया एवम् अपनी ओजस्वी वाणी से सभा को संबोधित किया।
शाखा सचिव श्री दीपक गौतम द्वारा शाखा के द्वार समाज कल्याण के चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों से संक्षिप्त रूप में अवगत कराया गया।
केशव परिवार के सदस्यों से खचाखच भरे प्रांगण में सभी ने खूब आनन्द उठाया एवम् कार्यक्रम उपरांत भोजन की व्यवस्था सभी के लिए रही।
