हिसार टाइम्स – नगर निगम में चल रहे फर्जी मेडिकल बिल मामले में बड़ा खुलासा करते हुए जिंदल अस्पताल ने अपना जवाब स्पष्ट करते हुए कहा कि ना तो यह दोनों मरीज जिंदल अस्पताल में दाखिल हुए और ना ही यह बिल जिंदल अस्पताल के हैं. जिंदल अस्पताल ने बिलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि बिल पर जिस डॉक्टर का नाम लिखा है वह डॉक्टर जिंदल अस्पताल का नहीं है बिल पर लगाई गई मोहर भी जिंदल अस्पताल की नहीं है.

इस रिपोर्ट के बाद से नगर निगम कार्यालय में हड़बड़ी मच गई है डीएमसी वीरेंद्र सहारण व तीन सदस्य कमेटी ने इस मामले में सोमवार को सैनिटेशन ब्रांच में स्टाफ से पूछताछ की उन्होंने उनके बयान भी दर्ज किए दरअसल हाल ही में एक सफाई कर्मचारी पूनम का फर्जी मेडिकल बिल सैनिटेशन हेल्थ ब्रांच के स्टाफ ने पकड़ा था.पूनम के पति जो निगम में ही सफाई कर्मी है उन्होंने यह बिल जमा कराया था यह करीब 2 लाख से ज्यादा का था जिसमें पूनम को दो दिन जिंदल अस्पताल में भर्ती दिखाया गया और खर्च का ब्यौरा दिया गया मामला पकड़ में आया तो महिला ने नकार दिया

✍️हिसारडॉक्टर पर पार्किंग करिंदों ने हमला किया !

नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर राम अवतार पर ग्रोवर मार्केट के नजदीक पार्किंग के करिंदो ने हमला कर दिया छाती में जोरदार मुक्का मार कर अभद्रता की डॉ राम अवतार ने बताया कि शाम करीब 4:00 बजे किसी काम से ग्रोवर मार्केट नजदीक गुरुद्वारा के पास गाड़ी को खड़ा किया था करिंदों से बहस होने पर मारपीट हुई थी जिसके चलते डॉक्टर को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल होना पड़ा और एम एल आर भी कटवाई है

✍️हिसारमंत्री के आश्वासन देने पर मृतक सोनू का पोस्टमार्टम कर संस्कार किया गया !

बुगाना के दुकानदार सोनू उर्फ बम की हत्या मामले में सोमवार को मंत्री रणबीर गंगवा के आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम सरकार कर दिया बुगाना गांव के 30 वर्ष के दुकानदार सोनू उर्फ बम की 17 अक्टूबर गुरुवार की सुबह 8:15 बजे बाइक सवार युवकों ने ताबड़ तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी थी !

✍️हिसार- बीकानेर चौक पर पटेल नगर के बुजुर्ग पर चाकू से हमला !

बीकानेर चौक के पास सोमवार रात करीब 8 बजे एक युवक ने पटेल नगर निवासी बुजुर्ग कृष्ण कुमार को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन कृष्ण ने बताया कि वह पहले ऑटो चलाता था। सोमवार रात करीब 8 बजे बीकानेर चौक के पास मौजूद था। इसी दौरान पीजी में रहने वाला एक युवक आया और किसी बात को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान युवक ने तैश में आकर चाकू निकाला और पेट में वार कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में घायल को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड