हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम कार्यालय में बैठकर गुरुवार को दो ठगो ने सैनी स्वीट्स के मालिक को घी के पीपे देने के नाम पर 1,27,000 रूपये ठग लिए.जानकारी के अनुसार ठगो ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बता विद्युत नगर स्थित सैनी स्वीट्स के मालिक को कॉल की फोन पर कहा भाई साहब हम निगम से बोल रहे हैं तहबजारी टीम ने घी के पीपे पकड़े हैं.

आपकी मिठाई की दुकान है आपके काम आ जाएंगे आपको सस्ते में दे देंगे उन्होंने सभी घी के टीनो की कीमत 94 हजार बताई. कुछ देर बाद सैनी स्वीट्स के मालिक और मैनेजर निगम कार्यालय पहुंच गए उन्होंने जिस व्यक्ति ने कॉल कि उसे दोबारा कॉल लगाई ठग बोला कि मैं टैक्स ब्रांच में बैठा हूं वहीं आ जाओ जब वह दोनों पहुंचे तो ठग बीच में लगी कुर्सियों पर बैठा था. उसके हाथ में फाइल थी उन्होंने बात की और बातचीत करते हुए बाहर आ गए.बाहर आकर हम तीनों गाड़ी में बैठ गए उन्होंने 94000 की पेमेंट उसी वक्त कर दी ठग बोला वेट करो मैं यही आपको रसीद ला कर देता हूं.

और फिर घी के टीन उठवा देंगे अंदर जाकर ठग ने फिर से कॉल की और बोला भाई साहब 5,6 टीन और बचे हैं यह भी ले जाओ सस्ते दे देंगे पैसे ऑनलाइन भेज देना तब सैनी स्वीट्स के मालिक ने उन्हें 33,000 और गूगल पे कर दिए. यह सारी वारदात मात्र 16 मिनट में हुई हालांकि ठग नगर निगम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं एच ए यू चोकि इनचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि सैनी स्वीट्स के मालिक की तरफ से शिकायत मिली है जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी !

✍️हिसार नगर निगम फर्जी मेडिकल बिल मामले में सात कर्मचारियों पर कार्रवाई सस्पेंड किया एफ आई आर के लिए लिखा !
हिसार टाइम्स – पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे हैं नगर निगम के फर्जी मेडिकल बिल मामले में निगम कमिश्नर ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर एफ आई आर दर्ज करने के लिए सिविल लाइन पुलिस को लिखा है. जांच रिपोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर जॉनी,एएसआई सुरेंद्र,बेलदार सुनील को मुख्य आरोपी बताया गया है.निगम कमिश्नर ने 7 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है इन तीनों के अलावा इसमें महिला क्लर्क गीता मोर,असिस्टेंट सुरेंद्र व सफाई कर्मचारी बलविंदर है इनको भी चार्ज शीट किया गया है एक्सपर्ट रोहताश जांगड़ा को वार्निंग के लिए नोटिस जारी किया गया है.सूत्रों के अनुसार मेडिकल बिल मामले में अब तक 20 से 30 लाख रुपए तक का चूना लगाया गया है नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर वैशाली शर्मा ने कहा है कि पुराने मेडिकल बिलों की भी जांच करवाई जाएगी !

✍️हिसार रेलवे स्टेशन पर 5 से 7 युवको ने एक युवक पर चाकू से हमला किया !
हिसार टाइम्स – हिसार रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त को छोड़ने आए अजय नामक युवक पर 5-7 युवकों ने हमला कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए.गंभीर हालत में अजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल अजय नरवाना का रहने वाला है.उसने बताया कि हम दो दोस्त एक दोस्त को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए थे वहां बाहर चाय पीने के लिए रुके जहां एक और जानकर युवक बैठा था उससे बात कर रहे थे कि 5-7 युवक आए और जानकार युवक से कहा सुनी करने लगे झगड़ा हुआ और मे बीच बचाव करने लगा तब एक युवक ने चाकू निकालकर मेरे हाथों और पैरों पर वार किए



हिसार टाइम्स जॉब क्लासिफाइड



