हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर 9 11 के नजदीक स्थित आर सिटी रीजेंसी पार्क में 10 हमलावरों ने बी टावर के फ्लैट नंबर 1001 में रहने वाले आर्यन नामक युवक को बुरी तरह से पीटा वह तेज धार हथियार से वार किया यह घटना रविवार करीब 7:00 की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार हमले की वजह रेंट पर गाड़ी देने और गाड़ी देर से देने को लेकर विवाद है शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर वहां से दीवार बांधकर भाग गए

सूचना देने पर डायल 112 मौके पर पहुंचे घायल आर्यन को उसके दोस्त ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दिख रहा है कि पहले युवकों ने आर्यन को बी टावर से बाहर बुलाया और फिर बातचीत करते हुए घेर लिया फिर डंडे से मारा और फिर नीचे गिरा कर लाते मारी

आरसिटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां सुरक्षा व सुकून के लिए फ्लैट खरीदा था पर कुछ लोगों ने अपने फ्लैट रेंट पर दे रखे हैं उनमें रहने वाले लोगों की कोई जांच पड़ताल तक नहीं करवाई जाती एक-एक फ्लैट में कई कई लोग रहते हैं बे रोक टोक आते जाते हैं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध न होने के चलते यह वारदात हुई यहां करीब 70 फ्लैट है जिसमे खुद मालिक तो 20 या 30 में ही रहते हैं बाकी किराए पर परिवार या युवा रहते हैं यहां देर रात तक म्यूजिक चला कर हुड़दंग मचाया जाता है कोई टोके तो बहस बाजी करते है और डराते धमकाते हैं !

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड