हिसार टाइम्स – दिवाली की खरीदारी करने के लिए हिसार आ रही किशोरी और युवती का पिकअप गाड़ी सवार दो लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों की मदद से आरोपी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने खुद को भाजपा नेता का भतीजा बताया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ढंढूर का रहने वाला है और किसी नेता का भतीजा नहीं है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस को दी गई शिकायत में रायपुर गांव के विकास ने बताया कि वह किसी काम से शहर आया था। दोपहर करीब ढाई बजे बाइक पर गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसका बेटा अपनी बहन और चचेरी बहन को दिवाली की खरीदारी के लिए कार से हिसार ले जा रहा था। गांव रायपुर से निकलते ही नहर के पास पिकअप चालक ने उनकी कार के सामने गाड़ी अड़ा दी। इस दौरान बेटी ने फोन कर बताया कि पिकअप गाड़ी सवार उसे और उसकी चचेरी बहन का अपहरण कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। शोर शराबा होने पर लोग आए और चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी पिकअप चालक ने खुद को भाजपा नेता का भतीजा बताया। पुलिस ने विकास की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।