हिसार टाइम्स – स्कूटी पर गांव मोहब्बतपुर जा रहे व्यक्ति से रास्ते में तीन युवकों ने चाकू दिखाकर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एक बदमाश ने गर्दन पर चाकू रख गूगल पे का पासवर्ड पूछकर खाते से 15 हजार 100 रुपये निकाल लिए। पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहब्बतपुर के सुशील ने बताया कि वह गांव आदमपुर में झमनलाल की गाड़ी चलाता है।

बुधवार रात करीब 8 बजे झमन लाल के घर पर गाड़ी खड़ी कर स्कूटी से मोहब्बतपुर जा रहा था। भादरा रोड पर एक होटल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर तीन युवक आए। एक युवक ने स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद चाकू गर्दन पर लगा जेब से दो मोबाइल फोन निकाल लिए, इनमें एक कीपेड वाला था। बाद में युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर फोन व गूगल पे का पासवर्ड पूछा और फरार हो गए। बाद में खाते से 15100 रुपये निकलने का संदेश मिला। बदमाश वारदात के बाद चाकू वहीं फेंक गए, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


