हिसार टाइम्स – हिसार मे दिवाली के त्यौहार पर पटाखों के कारण 2 साल की बच्ची समेत 29 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों का सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
जेब में फटा बारूद – नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन पटना निवासी सोनू ने बताया कि वह 6 महीने से शांति नगर की एक डेयरी में काम कर रहा है। दिवाली रात पाइप में बारूद भरकर आतिशबाजी की। इसके बाद बारूद से भरी थैली जेब में रखकर सो गया। रात करीब 12 बजे करवट लेने लगा तो घर्षण होने पर बारूद फट गया, जिससे जांघ, पेट व एक हाथ झुलस गया। डेयरी मालिक ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

दुर्गा कॉलोनी के 8 वर्षीय आयुष ने बताया कि वह अनार जला रहा था, जिससे हाथ झुलस गया। वहीं, अग्रसेन कॉलोनी की 6 वर्षीय पारू, ऋषिनगर की 2 वर्षीय स्वाति, डोगरान मोहल्ले का 35 वर्षीय संदीप व ऋषिनगर का 27 वर्षीय पवन उपचार कराने परिजनों संग सिविल अस्पताल में पहुंचे। बम व अनार जलाते हुए कई और लोग झुलस गए।
आतिशबाजी करते झुलस जाने पर भगत सिंह नगर के रजत, सेक्टर-14 के सत्यम, न्यू मॉडल टाउन की रूबी, रामपुरा मोहल्ला के युवराज, जवाहर नगर के गर्वित, सेक्टर-13 की हीना, पीएलए के संदीप, हांसी के शिवम, लाजपत नगर के चेतन्य, साकेत कॉलोनी के विवेक, विद्या नगर के विश्वास, मनोहर कॉलोनी के रवि और रमेश को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।। इसके अलावा 13 अन्य को दूसरे अस्पतालों में झुलसी हालत में लाया गया।