हिसार टाइम्स – हिसार मे सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के किनारे बसी झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर पटाखे की चिंगारी से भड़की आग ने तबाही मचा दी। देखते-देखते ही भीषण आग से 35 झुग्गियां जलकर राख में तब्दील हो गई। साउथ बाईपास के किनारे 150-200 झुग्गियां बसी हैं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से एक झुग्गी में आग लग गई। बच्चे चिल्लाए तो अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। इसी बीच धीरे-धीरे आग फैलने लगी।

आग फैलती देखकर महिलाएं और बच्चे झुग्गियां छोड़कर भागने लगे। अनेक लोग झुग्गियों से सामान बाहर निकालने में जुट गए। इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर सूचित किया, जहां से दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियों ने पानी के लिए 20 चक्कर लगाकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान कई झुग्गियों में रखे सिलिंंडर में विस्फोट के धमाके दूर तक सुने गई। इस दौरान दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी आई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उधर, विधायक सावित्री जिंदल ने भी घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों को मदद का भरोसा दिया।