हिसार टाइम्स – सर्वेश क्रिकेट लीग 1 के सफल आयोजन के बाद सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी इस बार भी सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन दो ,2024-25 का आयोजन करने जा रहा है.क्रिकेट लीग के बारे में जानकारी देते हुए सर्वेश हेल्थ सिटी के चेयरमैन डॉ उमेश कालरा ने बताया की इस क्रिकेट लीग की खास बात यह है कि इसमें हिसार जिले के अस्पतालों से डॉक्टरस एवं स्टाफ भाग लेते हैं डॉ कालरा ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में अहम् रोल है आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खेलो के लिए समय नहीं निकाल पाते इस तरह के आयोजन ना केवल हमें स्वस्थ रखते हैं साथ ही एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर भी प्रदान करते हैं. इस बार भी इस क्रिकेट लीग में सिरसा,फतेहाबाद,भिवानी, हांसी, उकलाना,नारनौंद से भी अस्पतालों की टीमे भाग लेने पहुंच रही है कुल 20 टीमे इस क्रिकेट लीग में अपना दम खम दिखाएंगी !
क्रिकेट लीग का शुभारंभ करने के लिए कैबिनेट मिनिस्टर रणबीर गंगवा बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे हैं साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल आर्चरी प्लेयर सुप्रिया भी लीग के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचेंगी सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन-2, 2024-25 का आयोजन तोशाम रोड स्थित एलिट क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा है !