हिसार टाइम्स – बास क्षेत्र के गांव बडाला के पास सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो अध्यापकों को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमें एक अध्यापक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।बास थाना पुलिस को दिए बयान में जोगेंद्र ने बताया कि वह गांव ढाणी शांकरी का रहने वाला है। वह बतौर जेबीटी राजकीय उच्च विद्यालय मोहला तहसील बास में तैनात है। वह और ढाणा खुर्द निवासी राजपाल रोजाना गांव मोहला स्कूल में बाइक पर जाते थे। चार नवंबर को सुबह आठ बजे मैं और राजपाल गांव मोहला में स्कूल में जा रहे थे।

जब गांव बडाला में ड्रेन के पास पहुंचे तो सामने से एक तेज स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर बाइक को मारी।टक्कर से दोनों बाइक सहित सड़क किनारे बने गड्ढों में जा गिरे। कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी रोकी और मैंने मदद के लिए आवाज लगाई तो वह मौके से फरार हो गया। टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो सफेद रंग की थी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान ढाणा खुर्द निवासी राजपाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। बास थाना पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



