हिसार टाइम्स – स्वर्णकार संघ ने हिसार की राजगुरु मार्केट स्थित एक ज्वेलर्स के बेटे पर सुनार समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। संघ ने टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं करता है तो संघ बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।

स्वर्णकार संघ के महासचिव विनोद तोसावड़ ने बताया कि 6 दिन पहले शहर के बड़े ज्वेलरी शोरूम के मालिक के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की। इस वीडियो में उसने पूरे सुनार समाज को बेईमान बताया, जो सरासर गलत है। आप किसी एक व्यक्ति को गलत ठहरा सकते हो, लेकिन पूरे समाज या पेशे को नहीं। विनोद ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी को भी अवगत करवाया था। मगर पुलिस प्रशासन ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को उनकी कार्यकारिणी के सदस्य सिटी थाना प्रबंधक से मिले थे और उनसे कार्रवाई की मांग की थी।

अब सिटी थाना प्रभारी ने उन्हें बुधवार सुबह 10 बजे बुलाया है। अगर इस दौरान पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह समाज बाजार बंद धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होगा। सिटी थाना प्रभारी से मिलने वालों में संघ के प्रधान रामनिवास रोडा, बिट्टू सोनी, राजन बूटन, जोगिंद्र भामा, श्याम सोनी बगला, नारायण सर्राफ, सूरजभान सोनी, राधेश्याम सोनी, शिव कुमार सोनी, कपिल सोनी, महेंद्र सोनी आदि शामिल रहे।