✍️ महिला SHO – डीएसपी ने मुझे कहा कि आप अफसर से कॉपरेट करो प्रमोशन के लिए कॉपरेट करना पड़ता है – पीड़ित महिला पुलिसकर्मी
हिसार टाइम्स – जींद जिले में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे मामले को लेकर सी एम नायब सैनी को चिट्ठी भी लिखी गई जिसमें 7 महिला पुलिस कर्मियों ने हस्ताक्षर किए थे. यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई इस मामले में तूल पकड़ा तो सरकार ने इसकी जांच करवाने के आदेश दिए आज इस मामले में सात महिला पुलिसकर्मी आगामी कार्रवाई के लिए महिला आयोग आएंगी. इससे पहले 30 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी. महिला पुलिसकर्मी ने चिट्ठी में लिखा था कि आईपीएस ऑफिसर सुंदर महिलाओं पर गंदी नजर रखता है एस पी की पत्नी और बच्चे बाहर रहते हैं महिला SHO – डीएसपी ने मुझे कहा कि आप अफसर से कॉपरेट करो प्रमोशन के लिए कॉपरेट करना पड़ता है !

अगर महिलाएं अपराध के विरुद्ध साहस दिखाएंगी तो किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। फिर चाहे वह कोई एसपी ही क्यों न हो, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को दादरी शहर में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने यह बात कही।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष रेनू भाटिया ने जींद एसपी सुमित कुमार के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जींद एसपी सुमित का तबादला अंबाला कर दिया गया है। महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना और उनके प्रति आपराधिक सोच रखना शोषण के तहत आता है। अगर महिलाएं सच्ची हैं और उनके पास सबूत है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। फिर चाहे वह एसपी ही क्यों न हो, अगर दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई गुरेज नहीं किया जाएगा।

पांचवीं कक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की छात्राएं हो रहीं गर्भवती
रेणू भाटिया ने कहा कि मोबाइल के इस युग में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। युवा पीढ़ी अपने लक्ष्यों को भूलकर क्षणिक आनंद के लिए अपने राह से भटक रही है और इसी कारण आज महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। आज पांचवीं कक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की छात्राओं के गर्भवती होने के मामले सामने आ रहे हैं। मोबाइल से शुरू हुई दोस्ती आज अपराध का सबसे बड़ा कारण है।

आधुनिक समाज मे लिव इन में रहना एक भूल है
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने जनता कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि आधुनिक समाज में लड़का-लड़की से दोस्ती करना अच्छी बात है, लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में जाना सबसे बड़ी भूल है। इससे कई घर और महिलाओं व युवतियों का जीवन बर्बाद हो रहा है। पुरुष झूठ बोलकर युवतियों को अपनी बातों में फंसाते हैं और युवतियां एक बार भी अपने शांत चित्त से नहीं सोचती और उसकी बातों में आकर अपना जीवन स्वयं बर्बाद कर लेती हैं। साथ ही उन्होंने सभी लड़कों को भी अपने परिजनों को ध्यान में रखकर जीवन जीने और इस तरह गलत काम न करने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने कुछ अपराध की घटनाएं भी साझा की कि किस तरह लड़के-लड़कियों की बातचीत, दोस्ती, झूठे प्रेम, संबंध और अपराध का रूप लेती हैं।

