हिसार टाइम्स – हिसार के पोश इलाके मे से एक पी एल ए में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया.लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें छुड़वाया.यह घटना तब हुई जब वह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे पी एल ए के मकान नंबर 163 में रहने वाले महेंद्र सिंह दुहन पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है.पी एल ए आरडब्ल्यूए प्रधान सतपाल ठाकुर ने बताया कि महेंद्र सिंह जब अपने घर से टहलने के लिए बाहर निकले तब आवारा कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला किया.उनकी दोनों टांगों को आवारा कुत्तों ने इतनी बेरहमी से काटा कि वह सड़क पर ही गिर गए उनकी चीखने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले और उन्हें छुड़वाया. उनकी टांगों पर कुत्तों के काटने के गहरे निशान है आरडब्ल्यूए प्रधान ने कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन जिम्मेवार है हिसार के पोश एरिया में ही लोग सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगह तो क्या हाल होगा

रामायण टोल पर 6 दिन से लापता युवक का शव मिला

हिसार टाइम्स – 6 दिन से लापता रामायण गांव के रहने वाले बजरंग का शव बुधवार सुबह रामायण टोल के पास बुरी हालत में मिला शव को कुत्तों ने नोचा हुआ था मृतक बजरंग के पिता बानी सिंह के बयान पर पंकज जिसने बजरंग को 1 नवंबर को फोन कर शराब पीने के लिए बुलाया था पर पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है

एटीएम से लौट रहे व्यक्ति से कार सवार दो युवकों ने आईफोन छीना !
हिसार टाइम्स – आदमपुर में पैदल अपने घर जा रहे व्यक्ति को कार सवार दो युवकों ने घर छोड़ने की बात कह कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया पुलिस को शिव कॉलोनी निवासी अभिनव ने बताया कि 4 नवंबर को रात करीब 9:00 बजे वह पैदल एटीएम गया था जब वहां से लौट रहा था तो कर सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया मना करने पर मेरे साथ हाथापाई कर मेरा आईफोन छीन भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

✍️नगर निगम की टीम ने सेक्टर 14,33 व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 54 पशु पकड़े !


✍️वन विभाग के मुख्यालय ने नगर निगम को शहर से बंदर पकड़ने को लेकर एनओसी दी !
✍️थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व अन्य जरूरतमंदों के लिए लगाए जाने वाले दसवें रक्तदान महोत्सव के पोस्टर का विमोचन विधायक सावित्री जिंदल ने किया !


✍️ हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांचवी कक्षा के छात्र यशवर्धन ने कांस्य पदक जीता विद्यालय के प्रबंधक निदेशक राजपाल सिंधु ने हार्दिक बधाई दी और कहा विद्यालय में खेलो और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं!


✍️ अच्छी पहल – मानवता का उदाहरण पेश करते हुए मिलेनियम पब्लिक स्कूल आजाद नगर के अध्यक्ष डा.विजय खेड़ा ने अपनी उम्र के 74 वर्ष पुरे करने पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में स्वेच्छा से देहदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी यह इच्छा पिछले दो-तीन वर्षों से थी !




