हिसार टाइम्स – थाना साइबर अपराध पुलिस ने यूट्यूब पर गाय खरीदने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी आमिन खान के रूप में हुई है।
थाना साइबर में तैनात मुख्य सिपाही सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गत दिनों पहले थाना साइबर में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें ढाणा खुर्द निवासी रत्न सिंह ने बताया था कि वह मवेशियों को बेचने का काम करता है। उसने 20 अगस्त को कुंगड़ के दीपक सिहाग से मवेशियों की वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर बेचने के लिए चलवाई थी।

23 अगस्त को उसके पास एक फोन आया जिसमें व्यक्ति ने एक गाय खरीदने की बातचीत की थी।फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे खनौरी में घोड़ी खरीदने के लिए बुलाया। जब वह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां से एक व्यक्ति उसके मामा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक घर में ले गया था। वहां पर 5 घोड़ी खड़ी थी। पशु मालिक ने 2 लाख रुपये एडवांस लिए व घोड़ी को अगले दिन घर भेजने का आश्वासन दिया। यह राशि अलग-अलग नंबर पर डलवाई, लेकिन उसके बाद न तो उसकी रकम वापस की और न ही घोड़ी भेजी। शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।