हिसार टाइम्स – चंडीगढ़ मार्ग पर हवेली हाेटल के पास बुधवार रात कार एक सांड़ से टकरा गई। हादसे में वार्ड-13 की लक्ष्मी विहार काॅलाेनी निवासी 42 वर्षीय प्रवीन की माैत हाे गई। वहीं, कार में सवार भैणी बादशाहपुर निवासी जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान कार सड़क किनारे गड्ढाें में पलट गई और सांड़ की भी मौके पर मौत हो गई। मृतक प्रवीन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू के साले थे।भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि उसकी पत्नी की भाई प्रवीण कुमार इंजीनियरिंग वर्कशाॅप चलाता था। बुधवार को वह भैणी बादशाहपुर निवासी जयपाल के साथ बरवाला से कार में गांव समैण गए थे। बुधवार रात लौटते समय हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर हवेली होटल के पास सड़क के बीच अचानक सांड़ आ गया। सांड़ से टकराकर कार सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। हादसे में प्रवीन की मौत हो गई, जबकि जयपाल घायल हो गया। इसके बाद राहगीरों ने घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी एएसआई उपेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।