हिसार टाइम्स – हिसार के मिल गेट रोड पर कैंची चौक के नजदीक वरना गाड़ी सवार बदमाशों ने बाइक सवार दुकानदार का पीछा कर उससे 80 हजार रुपए लूट लिए.पुलिस को शिकायत देते हुए सेक्टर 21 मेला ग्राउंड कोठी निवासी केशव ने बताया कि सेक्टर 28 के पास उसकी परचून की दुकान है वह रात करीब 9:00 बजे घर आने के लिए बाइक पर निकला था. तब मिल गेट रोड नजदीक कैंची चौक के पास पहुंचा तो पीछे से वरना गाड़ी में बदमाश आए उन्होंने बाइक को रुकवा लिया और फिर उसके बैग से नक़दी निकाल गाड़ी में बैठकर फरार हो गई बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया पर तब तक वह बहुत दूर निकल चुके थे पुलिस मामले की जांच कर रही है !

✍️हिसार रायपुर स्टेशन के पास करीब 30 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जानवरों ने शव को नोचा हुआ है शव की पहचान नहीं हो पा रही शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है !

✍️हिसार,जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिले में डेंगू रोगियों का आंकड़ा 435 से ऊपर हो चुका है

✍️हिसार,देवेंद्र सिंह सैनी को आर्य समाज नागोरी गेट का प्रधान चुना गया है देवेंद्र सिंह सैनी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार के हरि सिंह सैनी के पुत्र हैं इसके अलावा दलवीर आर्य को उप प्रधान,नरेंद्र पाल मिगलानी को सचिव राजवीर भाटीवाल को सह सचिव और बलराज मलिक को कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है.

✍️हिसार ठस्का गांव के एक मकान से रसोई गैस सिलेंडर का अवैध कारोबार चल रहा था शुक्रवार को सी एम फ्लाइंग की टीम ने मकान पर छापा मार कर 57 सिलेंडर बरामद किए गांव की गली के अंदर एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी खड़ी थी जिसमें 39 गैस सिलेंडर व्यावसायिक भरे हुए थे

✍️हिसार न्योली कलां गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान न्योली कला के 37 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था.