हिसार टाइम्स – हिसार शहर के एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुत्रवधू के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है.ट्रांसपोर्टर ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरे दो बेटे हैं जिनमें से एक बेटे की पत्नी के पास एक फोन मिला था जिसमे पुत्रवधु की एक आदमी के साथ फोटो थी. वह आदमी जिसका नाम नरेंद्र है जो की महम के गांव किशनगढ़ का रहने वाला है. 7 नवंबर से बेटे की पत्नी घर से लापता है उसको काफी जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली घर से अपना सामान व गहने भी लेकर गई है.ट्रांसपोर्टर ने कहा कि पुत्रवधु 6 नवंबर को नरेंद्र के साथ यह उसके किसी जानकार के साथ घर से भागी है पुलिस मामले की जांच कर रही है