हिसार टाइम्स – हिसार के लांधड़ी टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई। जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली के युवक रोहित डबास की कार और फोन पिस्तौल की नोक पर लूट लिए। घटना रात करीब 12 बजे की है जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर गाड़ी की चाबी छीन ली और रोहित को गाड़ी से बाहर निकालने के बाद फरार हो गए।

दिल्ली के रानी खेड़ा के निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त जतिन के साथ रेवाड़ी में दोस्त अभिषेक की बहन की शादी में शामिल होने गया था। समारोह के बाद वह गंगानगर के लिए निकले। लांधड़ी टोल से पहले उनकी कार को एक सफेद कार ने ओवरटेक किया और तीन बदमाशों में से दो कार से उतरकर उनकी गाड़ी के पास आए।

बदमाशों ने बातचीत के बहाने कार का शीशा नीचे करवाया और पिस्तौल दिखाकर रोहित की कार की चाबी और जतिन का फोन छीन लिया। रोहित के आईफोन और पर्स में रखे 12 हजार रुपये भी कार में थे घटना के बाद बदमाश हिसार की तरफ फरार हो गए। अग्रोहा थाना पुलिस ने रोहित के बयान पर लूटपाट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


