घटना का वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/v/17wU4aNDQF/
हिसार टाइम्स – हरियाणा में तीसरे दिन भी स्मॉग की स्थिति बनी हुई है। स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई है। कम विजिबिलिटी के कारण आज सुबह हिसार के नारनौंद में हरियाणा रोडवेज और लोडेड ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हिसार जिले के नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई के पास जींद हांसी रोड पर वीरवार को कोहरे का कहर देखने को मिला।


कोहरे के कारण यहां बड़ा हादसा हो गया। हादसे में हरियाणा रोडवेज बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर डायल 112 व नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची । एम्बुलेंस में घायलों को नारनौद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर होने के चलते हादसे में बस चालक व ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए पिछले 24 घंटे में स्मॉग की वजह से 6 सड़क हादसों में 11 वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

20 से अधिक सवारियों को आई है गंभीर चोटें
जानकारी के अनुसार बस में बैठी 20 से 25 सवारियों को काफी चोटें आई है। जिनको नारनौंद, हांसी और हिसार के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। काफी लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में लेकर जाया गया है। स्मॉग के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही है। साथ ही हवाई उड़ानों पर भी फर्क पड़ रहा है। पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर धुंध और स्मॉग की वजह से 5 अंतरराष्ट्रीय और 10 घरेलू उड़ाने लेट हो गई। 2 घरेलू उड़ाने रद्द की गई।

धुंध की वजह से 24 घंटे में दिन का तापमान 3.7 डिग्री कम हुआ है। रात का तापमान भी 0.2 डिग्री कम हो गया है। महेंद्रगढ़ में पारा सीजन का सबसे कम 13.3 डिग्री रहा।



