
हिसार टाइम्स – हिसार के पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास अर्बन एस्टेट के होटल में ठहरे दिल्ली के फिजियोथेरेपी चिकित्सक सर्वोत्तम और उसके दोस्त मोहित के साथ होटल संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे होटल से बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। बाद में परिजन घायल चिकित्सक को निजी अस्पताल में ले गए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने नवीन, सुनील, आनंद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायत में नई दिल्ली के सेक्टर-23 में रहने वाले चिकित्सक सर्वोत्तम ने बताया कि शनिवार को दादी की तबीयत खराब होने के चलते उसे दिल्ली से हिसार के सूखदा अस्पताल में लेकर आए थे। यहां पर दादी को भर्ती कर लिया। रात को अर्बन इस्टेट मे एक होटल ऑलवेज वेलकम में किराये पर कमरा नंबर 205,1200 रूपये मे बुक कर लिया। वहां पर दोस्त जींद निवासी मोहित के साथ रूका। रात करीब एक बजे दादी को संभालने के लिए अस्पताल में जाने लगे।

जब होटल के गेट पर आए तो दरवाजा बंद था। वहां पर बैठे दो कर्मचारी सुनील और आनंद शराब पी रहे थे। दोनों को दरवाजा खोलने के लिए कहा तो दोनों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने फोन कर संचालक नवीन को बुलाया। नवीन दो तीन दोस्तों के साथ आया। फिर सभी ने हम दोनों के साथ मारपीट की और मेरे सोने की चेन तोड़ दी, जिस कारण आर्थिक नुकसान हुआ। जैसे तैसे कर होटल से बाहर आया और डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।



