
हिसार टाइम्स – हिसार के अर्बन एस्टेट स्थित एक निजी स्कूल से पचास हजार की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है इस संबंध में स्कूल के सुपरवाइजर राजमल ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मिर्जापुर मार्ग स्थित श्याम विहार कॉलोनी निवासी राजमल ने बताया कि वह स्कूल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। 29 अक्तूबर को स्कूल स्टाफ को सैलरी देने के लिए बैंक से एक लाख 17 हजार 173 रुपये निकलवाए थे। स्टाफ को सैलरी देने के बाद पचास हजार की नकदी स्कूल के अंदर दराज में रखी थी। शनिवार को रुपये संभाले तो गायब मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।



