✍️कोहरे के कारण हाईवे पर भिड़े पांच वाहन

✍️गैबीपुर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा, ट्रक चालक ने अचानक लगाई ब्रेक

हिसार टाइम्स – बीते चार दिनों से हिसार में एयर क्वालिटी एक्यूआई बेहद खराब चल रहा है सोमवार को एक्यूआई 422 पर रहा यह खतरनाक स्थिति है बीते चार दिनों से अधिकतम एक्यूआई 400 पार कर रहा है जिला कृषि उपनिदेशक डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने पर 29 का चलान व एफआईआर दर्ज की गई है

दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ धुआं-धुआं है। राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्रों में एक्यूआई 500 पर पहुंच गया। ऐसे में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने अपने पुराने दिशा-निर्देशों को याद दिलाते हुए कहा है कि यह प्रदूषण का आपातकाल है। ऐसी स्थिति में इन्सानों के लिए वायु प्रदूषण और भी ज्यादा जोखिम भरा हो जाता है। यह सीधे तौर पर मस्तिष्क, फेफड़े, दिल और आंखों के साथ साथ किडनी और त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। इसकी वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सभी जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक को अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।

इसी को देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी

हिसार जिला के उकलाना क्षेत्र में सोमवार सुबह के समय गहरी धुंध के चलते हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर फ्लाई ओवर पर पांच वाहन आपस में भिड़ गए। सभी वाहनों की स्पीड कम होने के कारण किसी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह से क्षेत्र में गहरी धुंध छाई हुई है और धुंध ज्यादा होने के कारण दृश्यता बिल्कुल कम बनी हुई है। जिसके कारण आमजन के साथ ही राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर वाहन बिल्कुल धीमी गति से चल रहे हैं।

सुबह हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव गैबीपुर में स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर पांच गाडिय़ां आपस में भिड़ गई। जिस कारण गाडिय़ों में काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है। गाडिय़ों की गति धीमी होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक जब फ्लाई ओवर पर जा रहा था, तो अचानक से उसने ब्रेक ले ली। जिससे उसके पीछे चली आ रही एक गाड़ी उससे टकरा गई और जब गाड़ी चालक गाड़ी से उतर कर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने लगा तो धुंध में उसके पीछे चली आ रही दूसरी गाडिय़ां भी आपस में टकरा गई। वहीं छोटी गाडिय़ों के पीछे एक बस भी आ रही थी, जो धुंध में दिखाई ना देने कारण इन गाडिय़ों से टकरा गई। फ्लाई ओवर पर गाडिय़ों की स्पीड कम होने के कारण इस गाडिय़ों की भिड़ंत में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

धुंध के कारण गेहूं की बिजाई लेट

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार धुंध छा रही है, लेकिन सोमवार सुबह बहुत ज्यादा गहरी धुंध है। जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गहरी धुंध में सडक़ हादसों का भय बना रहता है और लोग कम सफर करते हैं। किसानों का कहना है कि धुंध के कारण उनके खेतों में गेहूं की बिजाई लेट हो सकती है। धुंध के कारण उन्होंने जो जमीन में गेहूं की बिजाई के लिए पानी लगाया हुआ है, वह जमीन लेट तैयार हो पाएगी।

जिस कारण उसमें बिजाई लेट होगी और पैदावार में भी कमी आ सकती है। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि धुंध से जो गेहूं की फसल की बिजाई हो चुकी है, उसमें इसका काफी लाभ होगा और पैदावार में बढ़ोतरी होगी।