सुने वायरल फ़ोन कॉल 👇

हिसार टाइम्स – हिसार के नियाणा गांव के एक युवक ने झूठ बोल कर मंगलवार को हादसे में घायल होने की बात कहकर सरकारी एंबुलेंस बुला ली। इसके बाद युवक और उसके दो साथियों ने अपनी लोकेशन अलग बताकर चालक को कई जगह घुमाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस चालक को बताया कि उक्त युवक नशे के आदी हैं। इससे पहले भी कभी गोली चलने, घायल होने या बीमार होने की बात कहकर सरकारी एंबुलेंस को गांव बुला चुके हैं।

सच्चाई का पता चलने पर चालक उन्हें उतरकर चला गया। हालांकि सोशल मीडिया पर एंबुलेंस को कॉल करने वाले युवक और एक व्यक्ति के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें युवक ने कहा कि उसके पास 20 रुपये नहीं थे, उसके हिसार के अस्पताल में भर्ती दोस्त से मिलने जाना था। इसलिए एंबुलेंस को कॉलकर झूठ बोला। इस दौरान युवक माफी भी मांग रहा था।नियाणा गांव के रहने वाले सोनी नामक युवक ने मंगलवार दोपहर दो बजे डायल 108 पर कॉल कर कहा कि वह हादसे में घायल हो गया है। सूचना मिलने पर नियंत्रण कक्ष से एक एंबुलेंस नियाणा गांव के लिए रवाना की गई। हालांकि उक्त एंबुलेंस को किसी मरीज को लेने के लिए अग्रोहा जाना था। जब एंबुलेंस चालक गांव पहुंचा तो युवक ने बताया कि वह जलघर के पास है, यहां पर आ जाओ।

चालक मौके पर पहुंचा तो कोई नहीं मिला। फिर चालक ने फोन किया उसने कहा कि मैं खेत में हूं। चालक बताए गए पते पर पहुंचा वहां पर कोई नहीं मिला। एक घंटे तक एंबुलेंस चालक को कई जगह घुमाते रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को गांव में काफी समय से घूमते देखा तो कारण पूछा। तभी झूठ से पर्दा उठा।