✍️फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी बेचने का मामला, चार पर केस दर्ज
✍️आरोपियों में बीजेपी नेता भी शामिल, बहन बोली- भाई मर चुका, शादी नहीं की थी
हिसार टाइम्स : हिसार में प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद महिला मेड द्वारा फर्जी तरीके से पत्नी बनकर प्रॉपर्टी बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला मेड आजाद नगर की गली नंबर 5 की रहने वाली है इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ हिसार सिटी थाने में केस दर्ज हुआ है। इनमें भाजपा के नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर का नाम शामिल है। इसके अलावा तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी को भी आरोपी बनाया गया है।

धोखाधड़ी करने वाली महिला का नाम सोनामनी हलदार है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर की बहन प्रिया चुघ जो कि हिसार के कमला नगर में रहने वाली है और हांसी स्थित एक बैंक में कार्यरत है उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रिया चुघ का दावा है कि वह अपने भाई की प्रॉपर्टी की असली हकदार है। हालांकि, इस मामले में प्रिया चुघ के पति सौरव अरोड़ा का कहना है कि इसमें पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर को भी अंधेरे में रखा गया। उनकी जाली स्टंप और साइन किए गए हैं।

थाना में दी शिकायत में प्रिया चुघ ने बताया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, सोनामनी, तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर मेरे साथ धोखाधड़ी की है। इन्होंने मेरे भाई साहिल चुघ की मौत (25 नवंबर 2023) के बाद उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाए। मेरा भाई साहिल चुघ हांसी शहर का स्थायी निवासी था और मकान नंबर 229, सेक्टर 6, हुडा में रहता था। साहिल ने कभी शादी नहीं की और न ही उसकी कोई संतान थी। हमारे पिता राजेंद्र कुमार और मां सुमन की मौत हो चुकी है। भाई का मेरे अलावा कोई कानूनन वारिस नहीं है। मेरे भाई के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

उसके हिसार की अमर ऐनक्लेव-2 और अमर विहार-2 में प्लॉट हैं। वहीं, हिसार में रेलवे रोड पर सुभाष मार्केट में दुकान और अग्रोहा में जमीन है। महिला सोनामनी ने डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर और तहसीलदार के साथ मिलकर एक झूठी तस्दीक रिपोर्ट 10 अप्रैल को तैयार करवा ली। तस्दीक रिपोर्ट झूठी है, क्योंकि तहसीलदार मेरे भाई की तस्दीक रिपोर्ट बनाने में सक्षम नहीं था। रिपोर्ट एक ही दिन यानी 10 अप्रैल को ही जल्दबाजी में तैयार करवाई गई है।
प्रिया चुघ ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर ने गलत तरीके से और बिना पुष्टि किए कागजों में तस्दीक कर दी कि साहिल चुघ का सोनामनी के अलावा कोई वारिस नहीं है। इतना ही नहीं मेरे भाई का स्थायी पता भी दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई आधार नंबर लिख गया है। पटवारी ने भी गलत तथ्य बिना पुष्टि किए जल्दबाजी में व गैर कानूनी नीयत से तस्दीक की है।

प्रिया चुघ ने बताया कि 10 अप्रैल को तस्दीक रिपोर्ट के आधार पर सोनामनी ने गैरकानूनी तरीके से उन जायदाद को बेचना शुरू कर दिया। फर्जी एवं गैरकानूनी तरीके से हिसार के सुभाष मार्केट में मौजूद दुकान को 23 अगस्त 2024 को बेचा।प्रिया चुघ ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु 25 नवंबर 2023 होने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र नगर परिषद हांसी द्वारा 19 दिसंबर 2023 को बनाया गया था। बाद में गैर कानूनी तरीके से महिला सोनामनी ने दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र 28 मई 2024 को नगर परिषद हांसी में जाकर तैयार करवाया, जिसमें अपना नाम दर्ज करवाया।

प्रिया चुघ ने बताया कि मेरे भाई के परिवार पहचान पत्र में भी केवल उसी का नाम है और परिवार के सदस्यों की संख्या में भी सोनामनी नाम दर्ज है। सोनामनी ने अन्य कई दस्तावेजों में मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और अन्य कागजों पर मेरे भाई की मृत्यु होने के बाद अपना नाम दर्ज करवाया है।

✍️हिसार नगर निगम द्वारा पशु पकड़ो महा अभियान की सूचना पाकर पशु मालिकों ने पशु बाड़े में बाँधने शुरू कर दिए हैं दूसरे दिन 63 पशु ही पकड़ पाई नगर निगम की टीम पशु पकड़ो अभियान विश्वास पुरम,आईटीआई चौक,मॉडल टाउन एक्सटेंशन,सेक्टर 4 पार्ट 2,ओपी जिंदल हाउसिंग कॉलोनी,सेक्टर 16 17,पड़ाव चौक मॉडल टाउन आदि स्थानों पर चलाया गया !

✍️ हिसार के सात रोड में गाड़ी सवारो ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी पिता की मौत बेटे ने लगाया हत्या का आरोप कहां पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम !
✍️हिसार के 12 क्वार्टर रोड पर आदर्श नगर स्थित नलका चौक पर सागर उर्फ़ बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने आरोपी शिव कॉलोनी की गली नंबर पांच वासी गोविंद को एयरपोर्ट चौक से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है !

✍️हिसार पुलिस विभाग ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की इस दौरान पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक नाको पर तैनात रहे करीब 1100 वाहनों की चेकिंग की गई यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 288 वाहनों का चालान किया गया इस दौरान गलत लाइन में खतरनाक ड्राइविंग करने पर ट्रक चालक पर ₹22500 का जुर्माना भी किया गया !

