
हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी मार्ग स्थित एक मैरिज पैलेस के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर एक हैंडबैग चोरी कर ले गए। हैंडबैग में जेवरात, नकदी और जरूरी दस्तावेज थे। इस संबंध में आजाद नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पंचकूला निवासी रिया ने बताया कि वह कैमरी मार्ग एक मैरिज पैलेस में समारोह में आई थी। रिश्तेदार की गाड़ी मैरिज पैलेस के बाहर खड़ी थी। उसमें हैंडबैग रखा था। कुछ देर बाद आकर देखा तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और हैंडबैग गायब मिला। हैंडबैग में डायमंड के जेवरात, 4 हजार रुपये, कुछ दस्तावेज और एक लहंगा था। जेवरात की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। आजाद नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।



