
हिसार टाइम्स – हिसार के सिरसा-दिल्ली रोड स्थित ब्लू बर्ड रिसोर्ट में आयोजित रि. लेबर ऑफिसर के एचसीएस बेटे की मैरिज रिस्पेशन में मिले गिफ्ट अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इसका पता स्टेज पर जाकर गिफ्ट संभालने पर चला। इस मामले में सेक्टर 21, मेला ग्राउंड एरिया वासी रि. लेबर ऑफिसर प्रभुदयाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है। रि. लेबर ऑफिसर प्रभुदयाल का बेटा सचिन एचसीएस है, जिसकी शादी की रिसेप्शन का ब्लू बर्ड रिसोर्ट में आयोजन था। 24 नवंबर की रात को रिसोर्ट के लान में कार्यक्रम चल रहा था। देर रात 1.30 बजे स्टेज पर बेटे को मेहमानों ने गिफ्ट दिए थे। सामने ही टैंट में भोजन का प्रबंध था। सुबह 7 बजे स्टेज पर जाकर गिफ्ट्स पैक संभाले तो चोरी हुए मिले। इनमें तांबे का डिनर सेट कपड़े बर्तन इत्यादि करीब 2 लाख कीमत के गिफ्ट थे !



