हिसार टाइम्स – हिसार के डीएन महाविद्यालय की पार्किंग के पास चार युवकों ने बीए अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले योगेश काजला पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने दो बार हमला किया। शिकायत में नंगथला निवासी योगेश ने बताया कि वह डीएन महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ता है। 23 नवंबर की दोपहर ढाई बजे दोस्त के साथ पार्किंग के पास खड़ा था। इस दौरान अंकित अपने तीन साथियों के साथ आया और डंडों से हमला कर दिया। छुड़ाकर भगा तो फिर से पकड़ कर हमला किया। हमला करने की वजह रंजिश बताई है। उसका कुछ दिन पहले अंकित के दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।



