हिसार टाइम्स – प्रदेश में एक दिसंबर से नए क्लेकटर रेट लागू होंगे। नए क्लेकटर रेट में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना है। जिसको देखते हुए आखिरी दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय में देर रात तक रजिस्टि्रयां होती रहीं। कुछ लोगों ने तत्काल सेवा के तहत 25 हजार रुपये का टोकन लेने रजिस्ट्री करवाई। अब विभाग के ऑप्रेटर ने नए कलेक्टर रेट को अपडेट करने का काम शुरु कर दिया है।

रविवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस बार एक अप्रैल से नए क्लेकटर रेट लागू नहीं हो सके थे। अब सरकार ने एक दिसंबर से नए क्लेक्टर रेट लागू होने की घोषणा कर दी। जानकारों की मानें तो इस बार नए क्लेकटर रेट में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे एक दिसंबर के बाद से रजिस्ट्री करवाने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सुबह कार्यालय खुलते ही एक से दो घंटे में कट गए टोकन शुक्रवार को जैसे ही तहसील कार्यालय खुला तो रजिस्ट्री करवाने के लिए कार्यालय में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो टोकन सामान्य दिनों में दोपहर तक कटते थे, वो एक से दो घंटे में ही पूरे हो गए। शाम 5 बजे तक एसडीएम, डीआरओ व तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री का कार्य चलता रहा। मगर 5 बजे के बाद एसडीएम व डीआरओ कार्यालय पर ताला लटक गया और जिन लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई थे, उनके टोकन तहसील कार्यालय में ट्रांसफर कर दिए गए। हालात यह रहे कि रात साढ़े 9 बजे भी तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के लिए करीब 50 लोग मौजूद रहे।


