हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम चुनाव को लेकर निगम कार्यालय में ईवीएम पहुंच गई हैं। फिलहाल ईवीएम को सुरक्षित जगह रखवा दिया गया है। अब आदेश मिलने के बाद ही इन ईवीएम को रिसेट कर तैयार किया जाएगा। हालांकि अभी तक चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। निगम अधिकारियों की मानें तो वार्डबंदी का नोटिफिकेशन होने के बाद ही वोटर लिस्ट तैयार होगी।

विधानसभा वोटर लिस्ट के आधार पर ही नगर निगम चुनाव की वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। वहीं वार्डों व मेयर के आरक्षण का ड्रा भी अभी होना बाकी है। उधर, निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग निगम कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचने लगे हैं। ज्यादातर लोग वार्डबंदी के बारे में पूछताछ कर रहे हैं कि उनके वार्ड में कौन-कौन सा एरिया आता है। इस पर अधिकारी उन्हें जवाब दे रहे हैं कि अभी फाइनल वार्डबंदी का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

जिंदल पुल से उछलकर गाड़ी नीचे गिरी देखें पूरा वीडियो https://www.facebook.com/share/v/1DiTben2CQ