
हिसार टाइम्स – सर्वेश हेल्थ सिटी द्वारा आयोजित सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 जिसमें पूरे हरियाणा से 20 अस्पतालों की टीमे भाग ले रही है. यह क्रिकेट टूर्नामेंट लीग पड़ाव से आगे बढ़कर सुपर 8 चरण मे पहुंच चुका है.इसी के अंतर्गत आज भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान श्री रोहित जो गांव डाबड़ा हिसार के रहने वाले हैं अपने कोच राजेंद्र सिहाग सहित सर्वोदय अस्पताल पहुंचे. रोहित ने मात्र 20 वर्ष की आयु में भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया इसके अतिरिक्त जूनियर एशियन हॉकी कप में गोल्ड मेडल तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीते.

सर्वेश हेल्थ सिटी एवं सर्वोदय अस्पताल के अध्यक्ष डॉ उमेश कालरा व डॉ सरिता कालरा ने रोहित का सर्वोदय अस्पताल में पहुंचने पर स्वागत किया और वर्ष 2025 में होने वाली हॉकी ओलंपिक जिसकी मेजबानी भारत द्वारा की जाएगी के लिए शुभकामनाएं दी. जूनियर हॉकी कप्तान रोहित ने सर्वेश हेल्थ सिटी द्वारा आयोजित की जा रही सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 की प्रशंसा करते हुए कहा की डॉक्टरस को अपने प्रोफेशन के अलावा समय नहीं मिलता इस तरह के आयोजन न केवल एक दूसरे से मिलने का जरिया बनते हैं साथ ही स्वास्थ्य को ठीक रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. अपने जैसे अन्य खिलाड़ियों को संदेश देते हुए जूनियर हॉकी कप्तान ने कहा कि निरंतर अनुशासन में रहते हुए कोशिश करते रहने से सफलता जरूर मिलती है.गौरतलब है कि सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 का फाइनल 22 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिसार की एमएलए श्रीमती सावित्री जिंदल रहेंगी.
