हिसार टाइम्स – हिसार के मिर्जापुर गांव के पास 10 दिसंबर दोपहर को तेज रफ्तार छोटा हाथी ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी थी. जिसमे बाइक पर सवार दंपति घायल हो गए थे परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था चल रहे उपचार के दौरान सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात 43 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई है । उनकी पत्नी सुरेश कुमारी का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी कुलदीप पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था। उनकी ड्यूटी गुड़गांव में थी। परिवार वालो ने बताया की कुलदीप 9 दिसंबर से में छुट्टी पर आए हुए थे।10 दिसंबर दोपहर को वह अपनी पत्नी सुरेश कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आए थे। दोपहर को वापस बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। जब गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी में सीधे बाइक में टक्कर मार दी।

जिस कारण दंपती घायल हो गई। परिवार वाले दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर आए थे। जहां सब इंस्पेक्टर कुलदीप की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है

▪️सिरसा,हिसार और फतेहाबाद में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है अब रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी आज हिसार फिर से प्रदेश में 1.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा !

▪️हिसार की छोटी सात रोड में तालाब में मंगलवार को सुबह 3 वर्षीय बच्ची की लाश मिली. लड़की सोमवार सुबह 11:00 बजे घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी.लड़की का नाम तमन्ना है सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है !

▪️हिसार में युवक ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली फतेहाबाद की नाबालिक छात्रा से इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप कर मिलने के बहाने सुनसान जगह बुलाकर दुष्कर्म किया. छात्रा का पेट दर्द होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. तब हुआ खुलासा !

▪️हरियाणा में नए जिले बनाने की तैयारी शुरू निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में चार नए जिले बनाए जाएंगे.जानकारी के अनुसार करनाल के असंध हिसार के हांसी सिरसा के डबवाली,गुरुग्राम के मानेसर और सोनीपत के गोहाना को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चल रही है !

▪️हिसार के आजाद नगर थाना पुलिस ने दिल्ली अस्पताल के सामने से 2 सितंबर को सुबह गाड़ी सवार युवकों से मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले में तीसरे आरोपी मुजादपुर हांसी का रहने वाला मनजीत उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया है !

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

▪️पीएम बोले- राजस्थान के 100 प्रतिशत घरों में पहुंचेगा पानी, जैन मुनि ने कहा था- किराने की दुकान पर पानी बिकेगा, आज हम बिसलेरी खरीद रहे

▪️पीएम मोदी आज जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पीकेसी ईआरसीपी का उद्घाटन शिलान्यास किया,इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया, सभा में पीएम ने प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी

▪️लोकसभा में स्वीकार हुआ एक देश एक चुनाव बिल, JPC में भेजे जाने की तैयारी

▪️एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक लोकसभा में पेश, पक्ष में 269 और विरोध में 198 वोट पड़े

▪️कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने विधेयक पेश किए जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है तथा देश को तानाशाही की तरफ ले जाने वाला कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए।

▪️छत्तीसगढ़ में अमित शाह के 48 घंटे, हिड़मा के गांव से नक्सलियों को ललकारा, कहा- 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा सफाया

▪️भागवत बोले- अहंकार दूर रखें, नहीं तो गड्ढे में गिरेंगे, संघ प्रमुख ने कहा- सभी वर्गों को मजबूत बनाना जरूरी

▪️संविधान पर चर्चा: ‘आपातकाल देश को बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी को..’, जेपी नड्डा का कांग्रेस पर जोरदार हमला

▪️किसानों की आमदनी तेजी से बढ़ रही, इसे दोगुनी करने की कोशिश’, संसद में बोले कृषि मंत्री

▪️ भारत आस्ट्रेलिया: चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत 252/9, बुमराह-आकाश की बहादुरी ने फॉलोऑन बचाया

▪️ UP समेत पंजाब, हरियाणा , राजस्थान राज्यों में और लुढ़केगा पारा, तेज होगा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

▪️क्रिसमस और नए साल की छुट्टी पर निकले निवेशक, सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 320 अंक लुढ़का, बड़ी गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार