
हिसार टाइम्स – हिसार लघु सचिवालय के बाहर बीते 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे पिता व उसका परिवार न्याय के गुहार लगा रहा है बेटी की मां रागनी ने बताया कि 80 दिन से अधिक हो गए है बेटी का सुराग नहीं है। पति निजी नौकरी करते थे, जो छूट चुकी है। बेटी की तलाश करने और घर खर्च के लिए रुपयों की जरूरत थी तो 20 हजार रुपये में स्कूटी बेचनी पड़ी। हालात ये है कि मकान का किराया देने के लिए भी रुपये नहीं है। जब तक बेटी नहीं मिल जाती उनका धरना और अनशन जारी रहेगा।

बता दें कि किशोरी 29 सितंबर को घर से कहीं चली गई थी। बेटी की मां रागनी ने बताया कि 80 दिन से बेटी का कोई अता पता नहीं है मेरी नौकरी छूट चुकी है, दोनों बेटों की पढ़ाई बंद है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन में कोई हरकत नहीं है। पिछले 9 दिन से रात में दो डिग्री से कम तापमान में खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं। इंसाफ पाने के लिए आखिर किस चीज का इम्तिहान लिया जा रहा है। यह कहते हुए सुनील सोनी के चेहरे पर दर्द के जो भाव थे, वो किसी को भी भावुक कर सकते थे।

बेटी की तलाश के लिए तीसरे दिन भी उनका आमरण अनशन जारी रहा। इनके समर्थन में आज बुधवार को छात्र और शहर के जन संगठनों ने फव्वारा चौक से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया । बहन की तलाश के लिए माता-पिता के साथ धरना दे रहे बड़े बेटे दीपक को सोमवार रात कड़ाके की सर्दी के कारण तेज बुखार हो गया। 13 साल के दीपक ने बताया कि वह आजाद नगर स्थित एक निजी स्कूल में छठी में पढ़ता है।बहन के घर से गायब होने के बाद से उसकी तलाश में जुटे हैं। जब से धरने पर बैठा हूं, स्कूल नहीं जा पा रहा।

हिसार के अन्य मुख्य खबरें
▪️ हिसार विद्युत नगर के सामने स्थानीय दुकानदारों ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर जाम लगा दिया जिस वजह से यातायात प्रभावित हुआ.दुकानदारों का कहना था कि हर रोज सुबह सीवरेज ओवरफ्लो होने से पानी उनकी दुकानों के आगे खड़ा हो जाता है जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान आधी सड़क को बिना निर्माण के ही छोड़ दिया गया है जिस वजह से सिवरेज का पानी वहां एकत्र हो जाता है. पुलिस ने मौके पर पहुंच बातचीत कर जाम खुलवाया !
▪️हिसार में किसानों ने निगम कार्यालय घेरा खट्टर सरकार की योजना का विरोध किया,स्मार्ट मीटर पर कहा नहीं कराएंगे एडवांस रिचार्ज !

▪️हिसार के लघु सचिवालय में किसानों का धरना समाप्त दूध पीकर तोड़ा अनशन चंडीगढ़ में होगी किसान कमेटी की अगली बैठक !
▪️हिसार जिले में पिछले एक सप्ताह से ठंड का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज हिसार जिले के गांव बालसमंद प्रदेश में सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया !

देश राज्यों से बड़ी खबरें…..
▪️हरियाणा में एक दिन में 129 अधिकारी ट्रांसफर, इसमें से 82 डीएसपी और 47 एचसीएस ऑफिसर, गुरुग्राम हिसार रोहतक में ज्यादा फेरबदल
▪️संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि आंबेडकर का नाम लेना अभी एक फैशन हो गया है। इसी पर सियासत गरमा गई है। टीएमसी ने शाह के खिलाफ नोटिस दिया है।
▪️आंबेडकर-आंबेडकर करते हैं’ वाले अमित शाह के बयान पर भड़का विपक्ष, खरगे ने मांगा इस्तीफा

▪️अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन के बीच उतरे PM मोदी, गिनाए आंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस के 4 ‘पाप’
▪️मोदी बोले- कांग्रेस अंबेडकर पर नाटक कर रही: नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया, भारत रत्न नहीं दिया; एससी-एसटी पर नरसंहार उनके शासन में हुए
▪️पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन: 48 जगहों पर धरना दे रहे किसान, महिलाएं भी पहुंचीं; अमृतसर में प्रदर्शनकारियों के लिए लंगर

▪️किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट बोला-सीधे हमारे पास आएं प्रदर्शनकारी: अनशन कर रहे डल्लेवाल पर कहा- वे जननेता, उनका स्वस्थ रहना जरूरी; तुरंत इलाज कराएं
▪️BJP गडकरी-सिंधिया समेत 20 सांसदों को नोटिस भेजेगी: सदन में एक देश-एक चुनाव बिल की वोटिंग में मौजूद नहीं थे, पार्टी वजह पूछेगी
▪️भाजपा का बुर्का फट गया, अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर बयान से उद्धव ठाकरे भी फायर

▪️रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:287 मैच में 765 विकेट लिए; भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर
▪️ भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ: राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर
▪️ सेंसेक्स 502 अंक नीचे 80,182 के स्तर पर बंद, निफ्टी 137 अंक गिरकर 24,198 पर आया; मीडिया और सरकारी बैंक सबसे ज्यादा गिरे

▪️वन मोबिक्विक ने पहले ही दिन दिया 89% का रिटर्न, विशाल मेगा मार्ट भी 43% चढ़ा, साई लाइफ साइंसेज ने भी 39% का मुनाफा दिया
