इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।शुरूआती जांच में यह रोड रेज का मामला बताया जा रहा है। जिसमें गाड़ी चलाने के दौरान ही दोनों पक्षों में कोई तकरार हुई है !
हिसार टाइम्स – हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर पंचकूला में बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ। घर से 200 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने आगे-पीछे गाड़ी लगाकर फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोका।जिसके बाद दोनों गाड़ियों से उतरे 5-6 युवकों ने आशुतोष की पिटाई कर दी। बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए गए।

भीड़ जमा होने पर वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।हमले के बाद जख्मी हालत में आशुतोष ने तुरंत घर में और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद ओपी धनखड़ वहां पहुंचे।वह बेटे को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां आशुतोष के सिर का CT स्कैन और एक्सरे किया गया।

धनखड़ करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ मौजूद रहे।वहीं हमले का पता चलते ही CM के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी साकेत कुमार और सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। जिसके बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।आशुतोष पर हमले के बाद ओपी धनखड़ की पंचकूला स्थित घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। फिलहाल इस मुद्दे पर पुलिस और सेहत अधिकारियों को कुछ कहने से रोक दिया गया है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले।

रात को अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे आशुतोष
हरियाणा में भाजपा के अध्यक्ष रह चुके ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। उन्हें उस वक्त तक किसी तरह के हमले का अंदेशा नहीं था।
आशुतोष की गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में घेरा
आशुतोष ने बताया कि जब वे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो एक गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया। उन्हें लगा कि इसे जाने की जल्दी होगी। तभी एक गाड़ी उनकी कार के पीछा करने लगी। आगे और पीछे वाली हमलावरों की गाड़ी ने उनकी कार को बीच में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने आगे-पीछे अपनी गाड़ियां रोककर उनकी कार को रुकवा लिया।

दोनों गाड़ियों से उतरे 5-6 हमलावर
आशुतोष ने बताया कि जब उन्होंने अपनी कार रोकी तो उनकी कार के आगे-पीछे चल रही गाड़ियों से 5-6 हमलावर उतरे। उनके हाथ में डंडे वगैरह थे। उन्होंने नीचे उतरते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर बेसबॉल बैट से वार किए गए ताकि उनकी हत्या की जा सके।
भीड़ जमा हुई तो भाग निकले हमलावर
आशुतोष ने बताया कि बीच सड़क पर उसकी पिटाई देख वहां लोग रुककर देखने लगे। थोड़ी देर में वहां भीड़ जमा हो गई। इससे हमलावरों को लगा कि कहीं वे पकड़े न जाएं, इसलिए वह तुरंत अपनी दोनों गाड़ियों में बैठकर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने घर और पुलिस को हमले की सूचना दी। हालांकि अभी हमले की वजह सामने नहीं आई है।

DCP बोले- सीसीटीवी से हमलावरों को तलाश रहे
इस बारे में पंचकूला के DCP (क्राइम) मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस की तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के वक्त ही शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी, ताकि हमलावर बाहर न भाग सकें। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हमलावरों की कार का नंबर और उनके चेहरे पता चल सकें।

✍️ हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें..
▪️हिसार जिले के हांसी में मॉडल टाउन के नजदीक पुराने बूस्टिंग स्टेशन को तोड़ते वक्त मलबे के नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई जानकारी के अनुसार सरिया निकालते वक्त छत टूट कर गिर गई !
▪️ हिसार के बरवाला में डी पी ऑटोमोबाइल एजेंसी में 10 से 15 लोगों ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की गई.जानकारी के अनुसार इस दौरान वह दो लोगों को जबरन उठाकर एक होटल पर ले गए वहां उन्हें गोली मारने की धमकी दी.हमलावरों ने उनसे ₹1200 और एक बाइक भी छीन ली और जाते वक्त यह धमकी देकर गए कि यहां अगर काम करना है तो हमसे पूछ कर करना. पुलिस मामले की जांच कर रही है !

▪️हिसार में कांग्रेस से जुड़े वकीलों ने गृहमंत्री द्वारा अंबेडकर पर टिप्पणी पर रोष जताया हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्मेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित करने हेतु विस्तृत ज्ञापन उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार नवदीप को सौपा !
▪️ हिसार,संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित अपमान जनक टिप्पणी करने पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भीम आर्मी ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने क्रांति मान पार्क से लघु सचिवालय तक शव यात्रा निकाली वह लघु सचिवालय गेट पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया !


✍️ खबरें हिसार के विद्यालयों से…
▪️ सी आर पब्लिक स्कूल के छात्र अंकित ने बिहार के नालंदा में आयोजित की गई इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा टीम में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है !
▪️ शिवनगर स्थित कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र पुणय ने सोनीपत में आयोजित हरियाणा ओपन एथलीट चैंपियनशिप अंडर 11 में गोल्ड मेडल जीता !

✍️ अब तक की देश राज्यों से बड़ी खबरें…
▪️संसद परिसर में धक्का-मुक्की, भाजपा सांसद सारंगी गिरकर घायल, आरोप- राहुल गांधी ने धक्का दिया; राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने धमकाया, संसद जाने से रोका
▪️सांसदों की धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत; बांसुरी-अनुराग पहुंचे संसद मार्ग थाने
▪️”‘गुंडागर्दी करते हो, एक बूढ़े को…देखकर’, चोटिल हुए प्रताप सारंगी तो भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे, राहुल गांधी को देख खूब सुनाया

▪️ “‘मैं संसद में अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, BJP सांसदों ने मुझे धक्का दिया…’, प्रताप सारंगी के आरोपों पर बोले राहुल गांधी
▪️’दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू’, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल
▪️’यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका होता जा रहा है’, अंबेडकर विवाद पर शशि थरूर ने लगाई कांग्रेस-BJP को फटकार
▪️लालू के बिगड़े बोल कहा-अमित शाह पागल हो गए हैं, इस्तीफा देना चाहिए, केजरीवाल की नीतीश को चिट्ठी; शाह के बयान पर BJP से समर्थन वापस लेने को कहा

▪️जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, 5 आतंकी ढेर, इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर भी; गोलीबारी में 2 जवान घायल
▪️हिंदू सेवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में शांति की बातें की जा रही हैं, लेकिन युद्ध नहीं रुक रहे। बहुत से लोग मानते हैं कि भारत के बिना दुनिया में शांति संभव नहीं है।
▪️ पहले भारत को अल्पसंख्यकों पर मिलती थी सलाह, अब हम अन्य देशों के देख रहे हालात’, मोहन भागवत का बड़ा बयान
▪️अब मल्लिकार्जुन खरगे बोले- भाजपा सांसदों ने मुझे मारा धक्का, घुटने में लगी चोट

▪️ मुंबई नाव हादसा- चश्मदीद बोले- लाइफ जैकेट नहीं थी, टक्कर से पहले नेवी की बोट स्टंट कर रही थी; नेवी बोट ड्राइवर के खिलाफ केस
▪️ संभल में सपा सांसद रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई हूई है, सांसद के घर पर बिजली विभाग को जांच के दौरान जीरो मीडर रीडिंग और मीटर टेम्परिंग के सबुत मिले हैं, इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है,और सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है
▪️ वाशिंगटन-फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें घटाईं, 4.25% से 4.50% के बीच रहेगी, सितंबर में 0.5% और नवंबर में 0.25% कम की थीं
▪️ सेंसेक्स 964 अंक गिरावट के बाद 79,218 पर बंद, निफ्टी 247 अंक नीचे 23,951 पर आया; IT और बैंक के शेयर सबसे ज्यादा फिसले

