
हिसार टाइम्स – गांव शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 39 छात्राओं ने मैडम पूजा के नेतृत्व में डाबड़ा चौक के पास स्थित वी डरमा ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी का शैक्षणिक भ्रमण किया और ब्यूटी क्लीनिक क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
एकेडमी की एमडी भावना मल्हौत्रा ने छात्राओं को ब्यूटी और वेलनैस के बारे में टिप्स दिए, जो उनके दैनिक जीवन में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूटी एंड वेलनेस के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उनकी एकेडमी में ब्यूटी एंड वेलनेस से संबंधित अनेक कोर्सिज शुरू किए गए हैं। इनमें लेजर, आयुर्वेदा, पंचकर्मा, ब्यूटी वर्क, नेल आर्ट व डिटोक्स से संबंधित कोर्सिज करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों को करके छात्राएं अपना ब्यूटी क्लीनिक शुरू कर सकती हैं और स्वावलंबी बन सकती हैं।

