▪️मनोज सांगा को उनकी अद्भुत उपलब्धियां के लिए एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया !

▪️विदेशों में मार्केटिंग स्किल्स और उपभोक्ता व्यवहार को समझने के बाद अपने देशवासियों के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म BYE BYE MRP तैयार किया !

हिसार टाइम्स – BYE BYE MRP के संस्थापक श्री मनोज सांगा ने हिसार टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए बताया आज जहांँ बड़े-बड़े ऑनलाइन Apps के कारण हमारा लोकल बाजार खतरे की स्थिति में है, वहीं BYE BYE MRP हर लोकल दुकानदार को हजारों ग्राहकों से जोड़ रहा है। इस वेबसाईट पर हिसार की 1500+ दुकानें अपने 10,000+ प्रोडक्ट्स लिस्ट कर चुकी हैं, जिनकी होम डिलीवरी पूरे भारत में उपलब्ध है।

13 वर्ष मर्चेंट नेवी में रहे, 50 से भी ज्यादा देशों का भ्रमण करा !

सकारात्मक सोच और दूरदर्शीता रखने वाले मनोज सांगा ने 13 वर्ष मर्चेंट नेवी में रहते हुए 50 से भी ज्यादा देशों का भ्रमण किया। विदेशों में मार्केटिंग स्किल्स और उपभोक्ता व्यवहार को समझने के बाद अपने देशवासियों के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म BYE BYE MRP को तैयार कर अनूठी मिसाल पेश की।यह प्लेटफॉर्म न केवल उपभोक्ता को उनकी जरूरत का हर सामान MRP से कम कीमत पर उपलब्ध कराता है, बल्कि लोकल दुकानदारों को भी अपने प्रोडक्ट्स पूरे भारत में बेचने का बेहतरीन माध्यम प्रदान करता है। इस दूरदर्शिता, मेहनत और समाज के प्रति योगदान को ध्यान में रखते हुए BYE BYE MRP को Excellence Awards 2024 से नवाज़ा गया है, जो हमारे परदेश के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। हिसार टाइम्स परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और बहुत-बहुत बधाई देता है! ByeByeMRP.com – सब कुछ डिस्काउंट पर।