हिसार टाइम्स – हिसार जिले के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की होनहार एमबीबीएस 2019 बैच की स्टूडेंट मानविका ने अपने आकर्षक व्यक्तित्व, बुद्धि और प्रतिभा से जूरी सदस्यों को प्रभावित कर मिस हरियाणा का खिताब जीता, यहां के छात्रों ने देश भर में कॉलेज का परचम लहरा कर पूरे महाविद्यालय परिवार का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है।

विद्यार्थियों ने दोहरी उपलब्धियां हासिल कर महाविद्यालय को गौरव का क्षण प्रदान किया है। डॉ. प्रणव तनेजा ने पीजी एंटरेंस में ऑल इंडिया रैंक 82वां हासिल कर महाविद्यालय के सम्मान में चार चांद लगाए हैं। डॉ. यशिमा और डॉ. मोहित सहरावत भी ऑल इंडिया रैंक 900 लेकर महाविद्यालय का गौरव बने हैं।

महाविद्यालय की अध्यक्षा व विधायिका हिसार सावित्री जिंदल ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे महाविद्यालय की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र व समाज के लिए गौरव का विषय है। हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित किया है कि वे हर क्षेत्र में अव्वल हैं और न केवल बेहतर चिकित्सक बल्कि अच्छे नागरिक भी हैं। यह साबित करता है कि हमारा कॉलेज छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

अन्य मुख्य खबरें.…
▪️ हिसार के नारनौंद में तेजधार फरसा लेकर बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और लूटपाट करने की कोशिश करते हुए सेल्समेन को जान से मारने की धमकी दी दोनों सेल्समैन ने पंप से भाग कर अपनी जान बचाई !
▪️ भारी बारिश के बीच पूर्व सी एम चौटाला की अस्थि कलश यात्रा हिसार के अग्रसेन भवन पहुंची सैकड़ो लोग रहे मौजूद !
▪️हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से छुट्टियां आदेश हुए जारी !
▪️मनमोहन सिंह के निधन पर सी एम के सभी कार्यक्रम रद्द
▪️हरियाणा में 7 दिन का राजकीय शोक !

▪️हरियाणा रोडवेज में 804/- परिचालको की भर्ती हुई है हरियाणा रोडवेज में परिचालको की कमी नहीं रहेगी, बंद पड़े सभी रूट पर दोबारा से बसें चलेगी।
▪️बहादुरगढ़ में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
फैक्ट्री के प्रथम द्वितीय तल पर आग लगी हुई है
रोहतक बहादुरगढ़ खरखौदा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है !
▪️8 IPS अधिकारियों के हुए तबादले,प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए तबादले के आदेश, सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा के चार निजी सचिवों को सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। जिन्हें पदोन्नत किया गया उनमें कुलवंत कौर, कृष्ण चन्द्र, नीतू वढ़ेरा व रंजना गुप्ता शामिल हैं।

▪️श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर में सीज़न की पहली बर्फबारी हुई। जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक खुशी हुए।
▪️फतेहाबाद लघु सचिवालय के पीछे, बडोपल, भिरडाना, धांगड़, सालमखेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि!
▪️पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को 14 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, अपोलो में थे भर्ती !
▪️दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

▪️सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामा सुजूकी का निधन हो गया है. 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली !
▪️डीएचबीवीएन के 801 सहायक लाइनमैन हुए पदोन्नत
मंडल आयुक्त हिसार एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार डीएचबीवीएन के 801 सहायक लाइनमैन (ए एल एम) को लाइन मैन (एल एम) के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हो गए हैं।
▪️बठिंडा में कोट शमीर रोड पर एक बस के नाले में गिरने से 8 लोगों की मृत्यु, आठ लोगों में से 5 की पहचान हो चुकी है और तीन की पहचान अभी बाकी है। बस तेज़ गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया !

▪️CBI ने शिमला में ईडी के दफ्तर पर छापा मारकर रिश्वतखोरी मामले में 1.14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की।सूत्रों के अनुसार, आरोपी ईडी के सहायक निदेशक रैंक के अधिकारी फरार हैं, जबकि उनके भाई को सीबीआई ने एक निजी व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।सीबीआई के छापे के बाद, ईडी ने शिमला शाखा के कम से कम तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें वह सहायक निदेशक भी शामिल हैं जो अब भी फरार हैं।
▪️दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…PPAC के नाम पर AAP और बिजली कंपनियां दिल्ली की जनता को लूटने में लगी थी। लगभग 38-45% अनैतिक टैक्स दिल्ली की जनता से लिए जा रहे थे जिनका हम विरोध कर रहे थे… उप-राज्यपाल के हस्तक्षेप और भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष के बाद PPAC कम कर दिया गया है… इसका श्रेय भाजपा कार्यताओं को जाता है…”

देश राज्यों से बड़ी खबरें
▪️डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि कल,सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े लोग !
▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के आवास जाकर पूर्व पीएम के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनका जीवन ईमानदारी, सादगी का प्रतीक’, मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी !
▪️मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक की लहर; शाह से लेकर सोनिया तक, घर जाकर किया पूर्व PM को नमन !
▪️डॉ. मनमोहन सिंह को पसंद नहीं थी बीएमडब्ल्यू, वे कहते थे- मेरी गड्डी तो ‘मारुति 800’ है,PM आवास में मारुति 800 रखते थे मनमोहन सिंह, सिख दंगों पर माफी मांगी थी; ओबामा ने कहा था- जब मनमोहन बोलते हैं, पूरी दुनिया सुनती है !

▪️केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीराबाई पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद राजपूत समाज के विरोध के चलते माफी मांगी। उन्होंने कहा, यदि उनके शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे खेद जताते हैं। मेघवाल ने माफी मांगने का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया !
▪️भारत का एक दुश्मन घटा, हार्ट अटैक से मर गया मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की !
▪️”‘किसी का जीवन दांव पर है, इसे गंभीरता से लेने की जरूरत’, किसान नेता डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता पर सुप्रीम कोर्ट का पंजाब सरकार को नोटिस !

▪️दिल्ली में नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट !
▪️₹10.50 लाख तक इनकम पर मिल सकती है टैक्स छूट, बजट 2025-26 में ऐलान संभव, ओल्ड टैक्स रिजीम और कैपिटल गेन टैक्स में भी बदलाव की उम्मीद !
▪️आज 5 कंपनियों के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट हुए, ममता मशीनरी का शेयर 159% ऊपर ₹630 पर अपर सर्किट, अन्य 4 कंपनियों की भी प्रीमियम पर अच्छी लिस्टिंग !

▪️ रुपये में डॉलर के मुकाबले एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा !
▪️ सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 78,699 पर बंद, निफ्टी भी 63 अंक चढ़ा, फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त रही !
▪️ हिमाचल में नेशनल हाईवे पर 1 फीट बर्फ, जम्मू में तालाब जमा, बच्चों ने इसी पर क्रिकेट खेला; MP, राजस्थान में 2 दिन ओले का अलर्ट !

▪️ मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया हावी, यशस्वी के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाई, रोहित-कोहली फिर हुए फेल,दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 164 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं !

