हिसार टाइम्स – हिसार के एक नामी ज्वेेेलरी शोरूम के संचालक ने अपने अकाउंटेंट पर 9 लाख 16 हज़ार के गहने और सेल पेमेंट के गबन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है,हिसार के मोरी गेट निवासी नेहा ज्वेलर्स के संचालक साहिल गोयल के अनुसार 5 अगस्त को शोरूम पर न्यू मॉडल टाउन वासी विकास शर्मा को अकाउंटेंट के तौर पर रखा था,वह बिक्री हुई गहनों की पेमेंट और अकाउंट का काम देखता था,

14 दिसंबर को वह अपनी मां के बीमार होने की बात कह कर शोरूम से चला गया, उस रात शोरूम पर बिके हुए गहनों का हिसाब मिलाया तो 98 हजार 100 रुपए कम मिले,जब इस बारे में विकास को फोन करके पूछा तो उसने कहा कि ग्राहक ने यह रुपए ऑनलाइन पे किए थे, पर जब बैंक का खाता खोलकर चेक किया तो वह रुपए जमा नहीं थे,दोबारा विकास को फोन किया तो उसका फोन बंद था, 15 दिसंबर को विकास के घर जाकर रुपए के बारे में पूछा तो उसके माता-पिता ने कहा कि वह कल रात 8:00 बजे से ही घर से बाहर है और अब तक लौटा नहीं है,

उसका फोन भी बंद है जब विकास के माता-पिता को उसके द्वारा किए हुए गबन के बारे में बताया तो वह बोले अगर वह रुपए ले गया है तो लौटा देगा, नेहा ज्वेलर्स स्वामी साहिल गोयल के अनुसार जब विकास पर शक गहराया तो शोरूम में पिछले हिसाब की गहनता से जांच के बाद रिकॉर्ड चेक किया तो 29 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कुल 9,16,000 रुपयों के गहने व नगदी की चोरी का पता चला, पुलिस मामले की जांच कर रही है !

जरुरी सूचना – आज हिसार में बस स्टैंड से लेकर आजाद नगर के रास्ते में किसी या किसी के जानकार का कीमती सामान और पैसों से भरा पर्स गिरा हो तो मुझे उचित पहचान बताकर मुझसे ले सकता है । धन्यवाद 9728330797, दीपक सोनी नियाणा 8168616295 , अजय नियाणा 9467297045.

हिसार के अन्य खबरें….

▪️हिसार में चोरी के मामले में पश्चिम बंगाल से पुलिस महावीर कॉलोनी से आरोपी को पकड़ने पहुंची,आरोपी को गिरफ्तार कर जब पश्चिम बंगाल पुलिस और स्थानीय पुलिस ले जा रही थी, तभी गली वालों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा कर दिया इस दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गया !

▪️हिसार के परिजात चौक के पास दो लड़कों ने एक 35 साल की महिला,जो कि गांव मात्रश्याम की रहने वाली है को नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके कानों से सोने की बालियां निकाल ली !

▪️ हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले वोटिंग के लिए आई EVM की बैटरियां बदली जा रही है, गौरतलब है कि प्रदेश के आठ नगर निगम के अलावा नगर परिषद और नगर पालिकाओं में भी फरवरी में चुनाव होने हैं !

▪️रविवार को हिसार समेत 6 जिलों में घना कोहरा छाया रहा,इनमें जींद,सोनीपत,हिसार,चरखी दादरी,भिवानी और महेंद्रगढ़ शामिल है,हिसार के बालसमंद में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही हिसार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा !

▪️ हिसार के बरवाला में फाइनेंसरो से परेशान होकर व्यक्ति घर छोड़ कर चला गया है, वार्ड नंबर 16 निवासी उसकी पत्नी अमरजीत कौर ने बताया कि पति सुखविंदर सिंह हांसी रोड बरवाला में खालसा एग्रीकल्चर के नाम से खराद वेल्डिंग शॉप करता है, पर फाइनेंसरों के परेशान करने की वजह से वह घर छोड़कर चला गया है !

▪️रविवार को जींद जिले के नरवाना शहर में रेलवे फाटक के पास स्थित गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, बताया जा रहा है कि गोदाम में पेट्रोल व डीजल के ड्रम रखे थे और शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लग गई, मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची पर सब कुछ जलकर राख हो गया था !

▪️ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए किसान नेताओं और पंजाब के प्रशासन की मीटिंग फेल हो गई है,सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को 31 दिसंबर से पहले अस्पताल में भर्ती करने को कहा है !

▪️हरियाणा के सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित नरवाल को पुलिस ने पंजाब के मोहाली से पकड़ा है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। इसलिए उसने फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया था।

देश राज्यों से बड़ी खबरें….

▪️मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं से कांग्रेस नाराज, आरोप- परिवार के लिए सिर्फ 3 कुर्सियां रखीं, गन सैल्यूट के दौरान PM बैठे रहे !

▪️मनमोहन के अंतिम संस्कार पर राजनीति तेज, राहुल के आरोपों पर नड्डा का पलटवार; याद दिलाए कारनामे!

▪️ दो गज जमीन तक नहीं दी, कांग्रेस पर बरसे पीवी नरसिम्हा राव के भाई; सोनिया गांधी को भी घेरा !

▪️LAC के पास 14300 फीट की ऊंचाई पर सेना ने लगाई छत्रपति शिवाजी की मूर्ति !

▪️साउथ कोरिया क्रैश में 179 यात्रियों की मौत… पक्षियों के झुंड से टक्कर, बेली लैंडिंग की कोशिश में प्लेन के हुए टुकड़े !

▪️ मेरी ही सीट पर BJP का ऑपरेशन लोटस; वोट काटने और जोड़ने पर केजरीवाल का बड़ा दावा !

▪️ मथुरा में बड़ा सड़क हादसा… कैंटर ने ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर; तीन की मौत और एक गंभीर !

▪️मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन, आखिरी जोड़ी लायन-बोलैंड नाबाद, बुमराह को 4 विकेट; कल इंडिया को बड़ा टारगेट चेज करना होगा !

▪️हिमाचल में बर्फीला तूफान, अटल टनल बंद, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी बाधित; भोपाल में बारिश का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा !