▪️हिसार की विधायिका श्रीमती सावित्री जिंदल बतौर मुख्य अतिथि पहुंची व मिस्टर नवीन पूनिया (कैप्टन इंडियन हैंडबॉल टीम) व मिस एकता भयान (पैरा एथलेटिक्स )भी विशेष रूप से पहुंचे !

▪️सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 की ट्रॉफी हांसी डेयरडेविल्स ने जीती।

ट्रॉफी के साथ विजेता टीम

▪️सर्वोदय लायंस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 20 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया।

▪️अस्पतालों के स्टाफ मेंबर्स एक दूसरे को जाने वह उनका स्वास्थ्य ठीक रहे यही इस क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य – डॉ उमेश कालरा

हिसार टाइम्स – सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी द्वारा आयोजित सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 का समापन सर्वोदय लायंस और हांसी डेयरडेविल्स के बीच खेले गए फाइनल मैच के साथ हुआ,जिसमें हांसी डेयरडेविल्स ने सर्वोदय लाइंस को हरा दिया,सर्वेश क्रिकेट लीग के समापन समारोह में बोलते हुए सर्वेश हेल्थ सिटी एवं सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ उमेश कालरा ने कहा कि यह टूर्नामेंट बहुत ही मनोरंजक और दिलचस्प रहा। 20 टीमों ने बहुत ही उत्साह से इसमें भाग लिया। उन्होंने विजेता हांसी डेयरडेविल्स और सर्वोदय लायंस उपविजेता को बधाई दी,
फाइनल मैच को देखने के लिए बतौर मुख्य अतिथि हिसार की विधायिका श्रीमती सावित्री जिंदल पहुंची व मिस्टर नवीन पूनिया,कैप्टन इंडियन हैंडबॉल टीम व मिस एकता भयान पैरा एथलेटिक्स भी विशेष रूप से पहुंचे,

सर्वेश हेल्थ सिटी एवं सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ उमेश कालरा ने हिसार की विधायिका का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमती सावित्री जिंदल स्वयंभू पुरुषों की दुनिया में महिलाओ के लिए एक अद्भुत उदाहरण हैं, यह हिसार के लिए गौरव की बात है कि सावित्री जिंदल जैसी शख्सियत हमारे शहर की वासी है जिस वजह से हिसार का नाम देश ही नहीं विदेशों तक अपनी पहचान बनाए हुए हैं, डॉ कालरा ने कहा कि श्रीमती सावित्री जिंदल अपने दिवंगत पति ओपी जिंदल के सफलता मंत्र के साथ जिंदल समूह को आगे ले जा रही हैं और हर संभव तरीके से आम आदमी की मदद भी कर रही है !

हिसार की विधायिका श्रीमती सावित्री जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन आपस में मेल जोल बढ़ाते हैं और खेलों से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है उन्होंने कहा की युवा वर्ग को खेलों में भाग लेने के लिए समय निकालना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे !

डॉ कालरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सर्वेश हेल्थ सिटी एवं सर्वोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सर्वेश क्रिकेट लीग सीजन 2 आज अपने फाइनल मुकाम पर पहुंच गया पर मैं यही कहना चाहूंगा कि क्रिकेट लीग सीजन 2 का तो आज समापन हो गया, लेकिन खेल की भावना कभी कम नहीं होगी, उन्होंने इस टूर्नामेंट को आनंदमय बनाने के लिए खिलाड़ियों,अधिकारियों, दर्शकों फिजियो टीम, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट,सपोर्टिंग स्टाफ कोर टीम मेंबर्स का धन्यवाद कहा जिन्होंने दिन रात एक कर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया! डॉ कालरा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 20 हॉस्पिटलस का भी धन्यवाद कहा जिनकी वजह से यह टूर्नामेंट सफल रहा !

डॉ कालरा ने बताया कि 2 नवंबर 2024 से शुरू हुई इस लीग में हरियाणा से 20 अस्पतालों की टीमों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई, कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी करके इस लीग की शुरुआत की थी,इसके बाद से निरंतर हर मैच में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, जिनमे मिस सुप्रिया (इंटरनेशनल आर्चरी प्लेयर),मिस्टर साहिल (सिल्वर मेडलिस्ट जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप USA), विनी मलिक (अंडर 19 वर्ल्ड बॉक्सिंग),कराटे सेंसेशन मिस परीक्षा मित्तल, प्रवीण यादव इत्यादि है

इस क्रिकेट लीग मैं सभी अस्पतालों की टीम मिलकर खेली और सभी अस्पतालों के स्टाफ मेंबर्स को एक दूसरे को जानने का मौका मिला, जोकि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य था,खेल हमें स्वस्थ रखने में अहम भूमिका अदा करते हैं हेल्थ केयर के पेशे से जुड़े लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी वह अस्पतालों में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य अच्छा कर सकेंगे !