

हिसार टाइम्स – हिसार की प्रतिष्ठित पुरानी संस्था श्री कटला रामलीला कमेटी बीते दशहरा उत्सव में,पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद जेपी,को चीफ गेस्ट बनाकर फंस गई है। संस्था के आजीवन सदस्य पूर्व महामंत्री विनोद कंसल ने जिला रजिस्ट्रार को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि संस्था में आर्थिक घोटाले हो रहे हैं।उनका कहना है कि संस्था से जुड़े पदाधिकारी बिना रसीद काटे सीधे चंदे में से खर्च कर रहे हैं। खर्च को सादी रसीद पर दर्शाया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही विनोद कंसल ने लिखा संस्था में चुनाव होने वाले हैं। कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। आने वाले चुनाव आपकी देखरेख में हों। संस्था का हिसाब लेकर ऑडिट कराएं। संस्था में प्रशासक नियुक्त कर चुनाव कराएं, ताकि वर्तमान पदाधिकारियों का दखल न हो !

विनोद कंसल के पास कोई सबूत है तो वह पेश करें ! अन्यथा कमेटी कानूनी कार्रवाई करेंगी – मौजूदा प्रधान सुरेंद्र लाहौरीया
श्री रामलीला कमेटी कटला के मौजूदा प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने कमेटी पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, मौजूदा प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने कहा है कि 16 जनवरी तक हमारा कार्यकाल है। हम चुनावी प्रक्रिया में जाएंगे। जिला रजिस्ट्रार के पत्र की मुझे जानकारी है। हम जवाब देंगे। हमारा 3 साल का कार्यकाल बेहतर रहा है। कोषाध्यक्ष या अन्य किसी ने कोई घोटाला नहीं किया है यदि विनोद कंसल के पास कोई सबूत है तो वह पेश करें !

विनोद कंसल का कहना है दशहरा उत्सव के 17 दिन बाद ही जिला रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत दे दी गई थी ! बीते दशहरा उत्सव पर कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी को गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था। मौजूदा निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल को भी बुलाया गया था। कमेटी के पदाधिकारी यह मान कर चल रहे थे कि अगले चुनाव में हरियाणा में भाजपा सरकार की विदाई तय है।इसी कारण मौजूदा CM नायब सैनी और अन्य भाजपा मंत्रियों के बजाय कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। इस दौरान हुड्डा, जेपी और सावित्री जिंदल ने तीर चलाकर रावण का दहन किया था। इसके बाद से ही कमेटी में मतभेद उभरे थे।

16 जनवरी 2025 को कमेटी का कार्यकाल खत्म होगा
शहर की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी कटला का चुनाव 16 जनवरी 2022 को हुआ था। इसमें प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया, उपप्रधान कुल प्रकाश गोयल, सचिव राजेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया, सहसचिव विनय जैन चुने गए थे। इस कमेटी का कार्यकाल 16 जनवरी 2025 को खत्म होगा !

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें….
▪️ हिसार नगर निगम स्वच्छता शाखा की टीम ने रेलवे रोड मार्केट की दुकानदारों के सिंगल यूज प्लास्टिक चालान किया, टीम ने तीन दुकानदारों के ₹1500 के चालान किए वहीं टीम ने सड़क पर कचरा डालने वाले दो व्यक्तियों के 200, 200 रुपए के चालान किए !
▪️ हिसार के एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर कुछ लोगों ने 7 लाख रुपए की ठगी कर ली, पैसे लेकर आरोपियों ने युवक को फर्जी वीजा व अन्य कागजात भेज दिए, जांच करने पर धोखा धड़ी होने का पता चला !

▪️ हिसार की सिवानी माइनर में साफ सफाई करते हुए बेलदार को कंकाल मिला उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया !
▪️ हिसार की आजाद नगर पुलिस ने नकली पिस्तौल के बल पर महिला से कान की बाली लूटने की कोशिश करने के मामले में आरोपी गांव टॉक्स निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद की है !

▪️हिसार,दिल्ली पब्लिक स्कूल की रस्साकशी टीम ने महाराष्ट्र के पालघर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर हुई रस्साकशी में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए अंडर 13 व अंडर 15 आयु वर्ग में लड़कों व लड़कियों की टीमों ने कांस्य पदक जीता !
▪️ सेक्टर 14 पार्ट 2 की समस्याओं को लेकर RWA के प्रधान विनोद धवन,सचिव गौरव गोयल, प्रवीण सिंघल व निवर्तमान पार्षद अनिल जैन ने ज्ञापन सौपा इनमें मुख्यतः 10 साल से पार्को की चारदीवारी ना होना,सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे व टूटी हुई होना,सीवरेज ब्लाक व ओवरफ्लो इत्यादि समस्याओं के उल्लेख किया गया है !

▪️ हिसार गुरु काशी विश्वविद्यालय बठिंडा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में दयानंद महाविद्यालय के छात्र बॉक्सर मनदीप ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता !
▪️ हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र वह खिलाड़ी दीपक का स्कूली नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट अंडर 17 के लिए हरियाणा टीम में चयन हुआ है !

देश विदेश की मुख्य खबरें….
==============================
▪️कोरोना जैसे HMPV वायरस के 8 केस, सभी बच्चे, महाराष्ट्र में 2 बच्चे पॉजिटिव; कल कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2, बंगाल-गुजरात में एक-एक बच्चा संक्रमित मिला !
▪️दिल्ली विधानसभा चुनाव- सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग, नतीजे 8 फरवरी को; डेढ़ करोड़ वोटरों के लिए 33 हजार बूथ बनाए !
▪️चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को नसीहत भी दी। चुनाव प्रचार में भाषा का ख्याल रखें। महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल न करें !

▪️EVM से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है’, ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों का चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब, चुनाव से पहले नई बैटरी डाली जाती है। उसी दिन उसे सील की जाती है। जिस दिन पोलिंग डे होता है उस दिन सील पोलिंग एजेंट के सामने तोड़ी जाती है। मॉक पोल किया जाता है। पोलिंग एजेंट रिकॉर्ड रखते हैं, कौन आया कौन गया !
▪️शाह बोले- आतंकवाद लोकतंत्र के लिए नासूर है, इसकी फंडिंग और भी खतरनाक; दिल्ली में इंटरपोल से राज्य पुलिस को जोड़ने का पोर्टल लॉन्च किया !
▪️BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले गए डॉक्टर !

▪️सूरत में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे, गैस लीकेज के बाद हुआ धमाका, ब्लास्ट से दीवारें और खिड़कियां टूटीं; 3 की हालत गंभीर !
▪️जिंदगी की नहीं, किसान की परवाह; जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन भी जारी, दवा से इनकार !
▪️तिब्बत में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, 95 लोगों की मौत, 130 घायल !

▪️आसाराम को 11 साल में पहली बार जमानत मिली, सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक बेल; सुप्रीम कोर्ट ने अनुयायियों से मिलने की नहीं दी इजाजत,रेप का दोषी है, जोधपुर जेल में सजा काट रहा !
▪️ अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान हो गया है। पांच फरवरी को मतदान होगा। आठ फरवरी को मतगणना होगी !
▪️ कश्मीर के गुलमर्ग में 2 फीट बर्फबारी के बाद एवलांच, 16 राज्यों में घना कोहरा, UP में 25 फ्लाइट लेट; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूलों की छुट्टी !

▪️सेंसेक्स 234 अंक तेजी के साथ 78,199 पर बंद, निफ्टी भी 91 अंक चढ़ा, BSE स्मॉल कैप में 945 अंक की बढ़त रही !
