हिसार टाइम्स – हिसार के गांव जुगलान के एक युवक को बिहार की युवती से शादी करना भारी पड़ गया। परदेसी दुल्हन के चक्कर में वह ठगी का शिकार हो गया,यह शादी बिहार की लड़की से बिचाैलिए ने तय करवाई। शादी के लिए लड़के वालों ने 91 हजार रुपये भी दिए। इसके बाद शादी करवाकर दुल्हा-दुल्हन को विदा किया गया लेकिन इसके बाद जो हुआ वो आप पढ़कर आप हैरान रह जायेंगे युवक ने भी कभी नहीं सोचा होगा जिस युवती के साथ शादी कर विदा किया गया वहीं उसे लूट लेगी।

बिहार के जदिया के रहने वाले कुछ लोगों ने जुगलान गांव निवासी युवक की बिहार की युवती से शादी कराने का झांसा देकर एक लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोप है कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर युवक के परिजनों से 30 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में जुगलान गांव के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि आठ साल पहले बिहार के जिला मधेपुरा के गांव लक्ष्मीपुर की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। उसकी गृहस्थी ठीक चल रही है। बिहार के जदिया के रहने वाले पवन मंडल ने कहा कि वह उसके भाई हंसराज की बिहार में शादी करा देगा। शादी से पहले इलाज के नाम पर उससे पैसे भी मांगे 30 अक्तूबर 2024 को पवन ने कहा कि युवती की मां बीमार है,

उसके उपचार के लिए 7 हजार रुपये भेज दो। इसके बाद उसने कहा कि 31 अक्तूबर को हंसराज की शादी करवा देगा। इस पर वह परिवार के साथ त्रिवेणगंज पहुंचे। वहां पर युवती को देखा तो वह पसंद आ गई। लड़की के कपड़ों व जेवरात के लिए उन्होंने 91 हजार 600 रुपये दिए। रात को भाई की शादी युवती से करवा दी गई। कार में विदा किया और साथ-साथ चलने लगे,आधी रात को लड़की के परिजनों ने दुल्हन और उन्हें एक कार में बैठाया और बाइकों पर साथ-साथ चलने लगे। जब सुनसान जगह पर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने पिस्तौल दिखाकर 30 हजार रुपये व मोबाइल छीना और दुल्हन समेत फरार हो गए। अब कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी है

हिसार व हरियाणा की अन्य मुख्य खबरें..

▪️ हिसार के उकलाना में बुधवार को एक पटाखा गोदाम में आग लग गई आसपास के सारे इलाके में धुए का गुब्बार बन गया,आग ने देखते-देखते भयंकर रूप ले लिया वहां काम कर रहे दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए,उकलाना और बरवाला से पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की सहायता से करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया !

▪️ हिसार जिले के गांव न्योली कलां के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर आज सुबह नौवीं कक्षा के स्टूडेंट ने रेलगाड़ी से कटकर जान दे दी,जानकारी के अनुसार युवक का सुबह अपने पिता से झगड़ा हुआ था वह मौसी से मिलने की जिद कर रहा था पिता ने मना कर दिया था, युवक बार्बर का काम सीख रहा था !

▪️ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे, वह वहां पर HAU के कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा करेंगे, वह बजट को लेकर सुझाव भी लेंगे,सुरक्षा को लेकर इस दौरान ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है !

▪️ कांग्रेस में अब हुड्डा गुट की नहीं चलेगी इशारा देते हुए हाई कमान ने विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के गुट को झटका दे दिया है,हुड्डा के आशीर्वाद से प्रदेशाध्यक्ष बने उदयभान के फैसले को पूरी तरह से बदला जा रहा है, विरोध के बाद उनके द्वारा बनाई गई जिला प्रभारी की सूची को काफी बदल दिया गया है !

▪️ हिसार जिले मे उकलाना के गांव बिठमडा के सन 1955 मे निर्मित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिले में सौंदर्य करण के रूप में पहला स्थान हासिल किया है जिसके चलते स्कूल को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है !

▪️ पंजाब में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के कारण हिसार नहीं पहुंच सकी पंजाब की 10 बसें,यात्री हुए परेशान !

▪️ हरियाणा के करनाल कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर इंद्री उमरी कुरुक्षेत्र रोड पर दो कारों की टक्कर हो गई, इस हादसे में एक कार टूट गई वह दूसरी कार में टक्कर के बाद आग लग गई,दोनों कार में सवार लोगों की जान बच गई,उन्हें समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया !

▪️ जोमैटो अब 15 मिनट में खाना डिलीवर करेगी,कंपनी ने अपने ऐप पर ग्राहकों के लिए 15 मिनट में फूड डिलीवरी करने का नया ऑप्शन दिया है,हालांकि यह ऑप्शन रेस्टोरेंट से डिलीवरी लोकेशन डेढ़ किलोमीटर से कम होने की स्थिति में है !

▪️ साल 2024 में भारतीय कार कंपनियों ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है, साल 2024 के दौरान देश में पहली बार कारो की सालाना बिक्री 40 लाख के पार चली गई है,2023 में 38.73 लाख कारों के मुकाबले में 2024 में 40.73 लाख कारों की बिक्री हुई, 1.9 करोड़ दोपहिया वाहन भी बीके !

देश राज्यों की मुख्य खबरें…..

==============================

▪️जयशंकर बोले- PM मोदी ने काम करने का नजरिया बदला, पहले की सरकारें कहती थीं- चलता है, अब होगा कैसे नहीं वाला एटिट्यूड !

▪️विदेश मंत्री एस जयशकंर ने इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रायोजकों, वित्तपोषकों की तलाश कर उन्हें सख्त सजा देना बेहद जरूरी है। विदेश मंत्री ने इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर कटाक्ष किया !

▪️चीन के ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने को लेकर भारत है सतर्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह !

▪️कोरोना वायरस जैसे HMPV का 9वां केस, मुंबई में 6 महीने की बच्ची संक्रमित; गुजरात के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, पंजाब में मास्क पहनने की सलाह !

▪️अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान नेता बोले- कुछ हुआ तो हालात नहीं संभलेंगे; 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान !

▪️संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नई तारीख !

▪️जनता को प्रधानमंत्री का राजमहल दिखाएं’, PM आवास देखने पर अड़े संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज; धरने पर बैठे !

▪️एक देश, एक चुनाव का संजय राउत ने किया विरोध; अजित पवार पर लगा एनसीपी शरद में दलबदल कराने का आरोप !

▪️आसाम -दीमा हसाओ में कोयला खदान से निकला एक शव, आठ श्रमिक अब भी फंसे; सेना और एनडीआरएफ का बचाव अभियान तेज !

▪️ UP में ठंड से 72 घंटे में 29 की मौत, ऊटी में तापमान 0º; राजस्थान-MP के 35 शहरों में टेम्परेचर 10º से कम !

▪️भारतवंशी अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की PM, पेशे से वकील, 2019 से सांसद; चौतरफा दबाव के बाद ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद छोड़ा था !

▪️ शेयर बाजार में मामूली गिरावट, बड़ी गिरावट के बाद करीब 700 अंक गिरकर रिकवर हुआ सेंसेक्स, IT और रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा गिरे !


==============================