
हिसार टाइम्स – हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री थे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर या सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था। मनोहर लाल रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संविधान गौरव व राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पलटवार करते हुए कहा कि खुद मनोहर लाल एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री रहे। मनोहर लाल 9 साल के करीब प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आज उनके पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है।

MDU के समारोह मे मनोहर लाल ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में भी डॉक्टर आंबेडकर की अहम भूमिका रही, वे देश के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे। मैं तो यहां तक कहता हूं, जवाहर लाल नेहरू बीकेम द प्राइम मिनिस्टर बाई एक्सीडेंट, अगर उनकी जगह सरदार बल्लभ भाई पटेल या डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को आगे लाया जा सकता था। हालांकि यह उस समय का निर्णय था। किसी न किसी को तो बनना था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डी पार्क स्थित आवास पर एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर आंबेडकर का कांग्रेस ने पूरा सम्मान किया। वे संविधान निर्माण सभा के चेयरमैन थे। उनकी संविधान बनाने में अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने केवल संविधान में संशोधन किए थे, जबकि भाजपा संविधान को ही खत्म करना चाहती है। कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 साल के करीब प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आज उनके पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इसलिए कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं। ईवीएम को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग की स्थिति कैसे है, सबको पता है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था।

हिसार व हरियाणा की अन्य मुख्य खबरें….
▪️ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक चंद्र प्रकाश के आवास पर सुनी समस्याएं !
▪️ जिंदल स्टेनलेस ने पिछले एक दशक से चली आ रही श्रीमद् भागवत कथा की परंपरा की शुरुआत कलश यात्रा से की,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि इस कथा का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारों मे धर्म का वास्तविक अर्थ और अध्यात्म के ज्ञान को और गहरा करना है !

▪️ हिसार जिले के हांसी में तिकोना पार्क के पास बिजली के पोल पर चढ़कर वाई फाई ठीक कर रहा युवक हाई टेंशन बिजली की तारों के संपर्क में आ गया और झुलस कर नीचे गिर गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई,मृतक प्राइवेट ब्रॉडबैंड कंपनी में काम करता था !
▪️ हिसार के हांसी में रहने वाला 24 वर्षीय चिराग पंजाब के लुधियाना में लोहड़ी मनाने के लिए गया था,रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे रेलवे स्टेशन पर उसे हार्ट अटैक आ गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया, वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया !

▪️ हिसार में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है साथी सैंपल लेने के लिए फ़्लू कॉर्नर भी बनाया गया है !
▪️ हिसार के उकलाना में रविवार को दौलतपुर रोड पर एक महिला डॉक्टर की गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और 20 फ़ीट दूर खेत में जाकर पलट गई, कार चला रही महिला डॉ डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गई राहगीरों ने गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला, डॉ डिंपल अपनी ड्यूटी पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जा रही थी !

▪️ हिसार के बरवाला क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर युवक आर्टिगा कार में सवार होकर आया और ₹40000 का सामान लेकर बिना पैसे दिए फरार हो गया, युवक समान गाड़ी में रखवाने के बाद एटीएम से पैसे निकाल कर देने की बात कह कर भाग गया, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है !
देश और राज्यों की मुख्य खबरें….
▪️मोदी दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे, युवाओं से बात की, प्रोजेक्ट के मॉडल देखे; ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होंगे !
▪️ट्रम्प के शपथ ग्रहण में जयशंकर जाएंगे, विदेश मंत्री ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य देशों के डेलिगेशन से भी मिलेंगे, वॉशिंगटन में 20 जनवरी को कार्यक्रम !

▪️स्पेडेक्स मिशन- ISRO ने डॉकिंग ट्रायल किया, दो सैटेलाइट्स को पहले 15 मीटर, फिर 3 मीटर तक नजदीक लाए, डेटा एनालिसिस के बाद प्रोसेस पूरी होगी !
▪️छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सली मार गिराए, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों से मुठभेड़; ऑटोमेटिक वेपन बरामद, सर्चिंग जारी !

▪️बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी !
▪️केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो। कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसायेंगे। अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।’

▪️केरल में दलित एथलीट का यौन शोषण- 9 FIR दर्ज, 5 साल में 62 लोगों ने रेप किया; 14 आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर, इनमें मंगेतर भी !
▪️मेरी पत्नी को भी रविवार को मुझे निहारना पसंद’, हफ्ते में 90 घंटे काम पर पूनावाला ने कसा तंज !

▪️ कुंभ मेला 2025-श्रद्धालुओं का रेला…जमने लगा मेला, महाकुंभ में संगम पर आस्था का सैलाब; !
▪️ 18 राज्यों में कोहरा, दिल्ली में 25 ट्रेनें, फ्लाइट लेट, अयोध्या में पारा 4º; MP के 8 शहरों में आंधी-बारिश, राजस्थान में ओले गिरे !

