हिसार टाइम्स – हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित रेडवुड होटल में देह व्यापार की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने मैनेजर टिब्बा दानाशेर निवासी राजकुमार को 2 दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं मौके पर मिलीं 5 विदेशी युवतियों में से एक की वीजा अवधि समाप्त मिली। इस कारण उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया जबकि बाकी चार युवतियों को संबंधित एंबेसी को सौंपा गया है। पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली थी कि रेड स्क्वेयर मार्केट के होटल में बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारा था।
हिसार,रेडवुड होटल में देह व्यापार मामले में मिली थाईलैंड की 4 महिलाओं को छोड़ा !
