हिसार टाइम्स – बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान पर लुटेरों ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया है. बताया जा रहा है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर घुसे लुटेरों ने उन पर चाकू से 6 बार हमला किया है. सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल पुलिस हमलावर के बारे में पता लगा रही है.बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक हुआ है. लुटेरों ने अभिनेता के मुंबई में स्थित घर पर घुसकर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है.

सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लीलावती ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी अभी चल रही है. इस हमले में सैफ अली उसकी चोटें आई हैं. उनके गर्दन के पीछे 10 सेंटीमीटर और बाएं हाथ पर कट के निशान है. उनकी पीठ में कोई वस्तु घुसी हुई है, जो गंभीर है. सैफ की टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को डर है कि कहीं कोई नुकीली चीज उनकी रीढ़ की हड्डी में न लग गई हो. उन्हें कल रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

