▪️हिसार क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों में झड़प,तीन घायल,दो लोगों पर मामला दर्ज
धांसू के ए एल एम राहुल सैनी द्वारा बनाया गया पूरा वीडियो 👇https://www.facebook.com/share/v/19igY54aWQ/
हिसार टाइम्स – हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव सुलखनी में बिजली विभाग की टीम 21 डिफॉल्टरों पर कार्रवाई करने पहुंची तब बिजली कर्मचारियों की गांव वालों के साथ हिंसक झड़प हो गई । बिजली विभाग की टीम जब डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के मीटर हटाने लगी तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना में बिजली विभाग के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी तरफ उपभोक्ता का दावा है कि उसका पिछला बिल भरा हुआ है और वर्तमान बिल गलत आया है। उसने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया और पेचकस से हाथ पर चोट आई।धांसू के एएलएम राहुल सैनी,जो वीडियो बना रहे थे, ने बताया कि युवक ने उन्हें धमकी दी कि मीटर का कनेक्शन लगाकर ही जाना होगा !

हिसार जिले की अन्य मुख्य खबरें..
▪️हिसार मैं आज कोहरे के साथ तीखी ठंड रही,बालसमंद प्रदेश में सबसे ठंडा रहा वहा न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हिसार का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा !
▪️ हिसार जिले के बालसमंद में शुक्रवार को CM फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की,कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजबीर सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में गंभीर खामियां सामने आई है,जांच में पता चला कि वर्ष 2020 का खरीफ फसल मुआवजे के 29 करोड रुपए के कुल मुआवजे में से 10 करोड रुपए से अधिक की राशि 4 साल से तहसील के पास ही पड़ी है इसके अलावा 232 इंतकाल दर्ज होने के मामले लंबित पाए गए, मेरी फसल मेरा बयोंरा की 53 शिकायतें, तकसीम के 219 केस और गिरदावरी दुरस्ती के 65 मामले भी लंबित पड़े हैं !

▪️ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सांसद राजकुमार चाहर ने हिसार में आयोजित संविधान गौरव कार्यक्रम में भाग लिया और प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया है और उन्हें चुनाव में हराने तक का भी प्रयास किया था !
▪️हिसार,अग्रोहा क्षेत्र में स्थित गांव सिवानी बोलान में गांव के गोरखपुर स्थित बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए ₹50,000 कीमत के सीसीटीवी कैमरे चोर चुरा कर ले गए,पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है !

▪️ हिसार जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर ब्राह्मण सभा ने मोर्चा खोल दिया है, हिसार की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में सभा के प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया और FIR की सीबीआई जांच की मांग की है !
▪️हिसार,अखिल भारतीय सेवा संघ ने आजाद नगर स्थित महिलाओं एवं बच्चों के आश्रम में कीर्तन किया व सहयोग रूप में वहां रहने वाले लोगों को कंबल भी वितरित किए, इस अवसर पर संस्था के प्रधान सुमित मित्तल,सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल और प्रांतीय सचिव संदीप भाटिया, राजेंद्र अग्रवाल,विष्णु गोयल,जॉनी बंसल विनोद वर्मा और नरेंद्र ढुल्ल आदि भी उपस्थित रहे !

▪️ हिसार,गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में नवा गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादर रामदास सर,उत्तम नगर में आज प्रातः श्री अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया !
▪️ हिसार, संत नगर में स्थित टिकाना बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा साहिब के महासचिव भूपेंद्र पाहवा ने बताया कि 19 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश गुरुपूर्व मनाया जाएगा !

▪️ हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत कुलपति सचिवालय परिसर में संविधान प्रस्तावना वाचन की शपथ दिलाई गई, यह शपथ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिलाई !
▪️ हिसार के फतेह चंद महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ विषय के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, प्राचार्य डॉ अनीता सहरावत ने बच्चों को संविधान के महत्व के बारे में बताया !

देश राज्यों से बड़ी खबरें…..
=============================
▪️ ‘जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रहीं, उतनी कई देशों की आबादी नहीं’, ग्लोबल एक्सपो में पीएम मोदी !
▪️प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है !

▪️प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था। पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है !
▪️महिलाओं को हर महीने 2500, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी..भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र !
▪️दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना फिलहाल नहीं होगी लागू, हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

▪️छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो, हम फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे’, केजरीवाल का PM को पत्र !
▪️महाकुंभ में आएंगे राहुल गांधी-प्रियंका, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, राजनाथ सिंह ने बुलाई सेना की बैठक !
▪️अनशन पर बैठे डल्लेवाल का वजन 20 किलो घटा, कल आंदोलनकारी किसानों की SKM से मीटिंग; 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे !
▪️बजट 2025 की तारीख नजदीक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। आईसीआरए (इनवेस्टमेंट इन्फॉर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी) ने अपनी एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया है।

▪️ सरकार नई टैक्स रिजीम के तहत आयकर स्लैब में और बदलाव करने पर विचार कर सकती है ताकि अधिक से अधिक करदाता इसे अपनाने के लिए प्रेरित हो सके। जानकारों के अनुसार, 30% की दर को ₹20 लाख से अधिक की आय वालों पर लागू किया जा सकता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी एक बार फिर इजाफा किया जा सकता है।
▪️ पुणे के नारायणगांव में भीषण सड़क हादसा; कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, नौ की मौत !

▪️सैफ अली खान पर हमला- अभी कोई हिरासत में नहीं, पुलिस बोली- जिसे पकड़ा, उसका लेना-देना नहीं; मंत्री बोले- हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड नहीं !
▪️ इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में 14 साल की जेल, बुशरा को 7 साल सजा; पाकिस्तान को 50 अरब रुपए का नुकसान पहुंचाने के दोषी !
▪️ दिल्ली में कोहरे से 117 फ्लाइट, 27 ट्रेनें लेट, हिमाचल में बर्फबारी से 200 सड़कें बंद; MP-राजस्थान के 20 शहरों में पारा 10º से कम !

▪️ सेंसेक्स 423 अंक गिरकर 76,619 पर बंद, निफ्टी भी 109 अंक फिसला, प्राइवेट बैंकों के शेयर्स में सबसे ज्यादा बिकवाली रही !
==============================
